Yuzvendra Chahal, RCB: Yuzvendra Chahal ने Royal Challengers Banglore (RCB) से अलग होने पर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें फ्रेंचाइजी से कोई फोन कॉल भी नहीं आया। ना ही किसी ने उनसे कोई बात की।
8 years & 115 matches later no one deserves this treatment!
— ಹರ್ಷ 🐼 (@grharsh) July 16, 2023
Shameful @RCBTweets ! #YuzvendraChahal #RCB https://t.co/skgL1J891M pic.twitter.com/bRXIAax0bO
यह भी पढ़े :- IPL 2024: RCB की कोचिंग स्टाफ में हो सकते हैं बड़े बदलाव, जाने कारण
Chahal ने Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल पर कहा :-
Chahal ने Ranveer Allahbadia के यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘जब मैंने नीलामी में अपना नाम रखा तो उन्होंने मेरे से वादा किया था कि वे मेरे साथ जाएंगे। मैंने कहा सही है, लेकिन बाद में मुझे बहुत गुस्सा आया। मुझे लगता है कि दो-तीन दिन तक मैंने कोचों से बात नहीं की थी। यहां तक कि जब मेरा आरआर के लिए आरसीबी के खिलाफ पहला मैच आया तो मैंने किसी से बात नहीं की।”
IPL 2022 में Rajasthan Royals ने खरीदा :-
Mumbai Indians के साथ 2011 में अपना IPL करियर शुरू करने के बाद 2014 की नीलामी में उन्हें RCB में लिया गया था। उन्होंने RCB के लिए आठ सीजन खेला। इस दौरान 113 मैच खेलते हुए चहल आरसीबी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे और अभी भी हैं, लेकिन 2022 की बड़ी नीलामी में RCB ने उनको नहीं खरीदा।
यह भी पढ़े:- T20 Blast 2023: फाइनल मैच में सुपरमैन बने Tom Kohler, पकड़ा चमत्कारी कैच देखें वीडियो
Yuzi Chahal, ‘Virat Kohli ने जताया था मुझ पर विश्वास’ :-
उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल, मुझे बहुत बुरा लगा। मुझे बहुत अजीब भी लगा क्योंकि मैंने franchise के साथ आठ साल तक खेला। मैं यह भी कहना चाहूंगा कि मुझे इंडियन कैप भी आरसीबी के लिए प्रदर्शन की वजह से मिली, क्योंकि उन्होंने मुझे प्रदर्शन करने का मौका दिया। पहले ही मैच से विराट भाई ने मुझ पर विश्वास जताया।”