ICC Under-19 World Cup में इंडिया vs न्यूजीलैंड मैच में मुशीर खान ने 131 रनों की यादगार पारी खेली। ICC Under-19 World Cup 2024 के सुपर-6 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 295 रन बनाए। सरफराज खान के भाई मुशीर खान इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा हैं।

एक से ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले मुशीर महज दूसरे भारतीय :-

मुशीर इस पारी के साथ मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप में 300 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बैटर बन गए हैं। मुशीर का यह इस Under-19 World Cup में दूसरा शतक था। एक अंडर-19 वर्ल्ड कप में एक से ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले मुशीर महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं, उनसे पहले यह कारनामा शिखर धवन ने किया है। शिखर धवन ने 2004 में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में तीन शतक लगाए थे।

सरफराज के भाई मुशीर खान ने U19 World Cup में मचाई तबाही, शिखर धवन की कर ली बराबरी

ये भी पढ़े :- फ्लाइट में Mayank Agarwal की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में करना पड़ा भर्ती

केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल होने से सरफ़राज़ की खुली किस्मत :-

मुशीर के भाई सरफराज का एक दिन पहले ही इंडियन टेस्ट स्क्वॉड में सिलेक्शन हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान केएल राहुल और रविंद्र जडेजा चोटिल हो गए, जिसके चलते दोनों विशाखापट्टनम में 2 फरवरी से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। केएल राहुल की जगह भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में सरफराज खान को चुना गया है। दो दिन के अंदर इस तरह से खान परिवार को दो बड़ी खुशखबरी मिली हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम :-

मुशीर ICC Under-19 World 2024 में चार पारियों में 81.25 की औसत और 103.17 के स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। चार में से तीन पारियों में मुशीर ने कम से कम पचासा तो ठोका ही है। आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में इससे पहले सबसे ज्यादा रन पाकिस्तान के शाहजैब खान के नाम दर्ज थे, जिन्होंने तीन पारियों में 223 रन बनाए थे। भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने पांच बार खिताब अपने नाम किया है।

ये भी पढ़े :- 5 खिलाड़ियों की किट में मिली 27 बोतलें शराब और 2 पेटी बीयर