Cheteshwar Pujara , Sussex: भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज Cheteshwar Pujara इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त हैं। वह ससेक्स टीम की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन कप्तानी करते हुए उन्हें काउंटी क्रिकेट के बीच एक बड़ी सजा मिली है।
ECB ने पुजारा पर एक मैच का बैन लगाया :-
बता दें कि ECB ने पुजारा पर एक मैच का बैन लगा दिया है। चेतेश्वर पुजारा को साथी खिलाड़ियों की गलतियों के चलते सस्पेंड किया गया। अब पुजारा ससेक्स के लिए अपना अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। इससे टीम को बड़ा झटका लगा है।
इस वजह के चलते Cheteshwar Pujara एक मैच के लिए हुए सस्पेंड :-
दरअसल, Sussex के खिलाफ ये कार्रवाई ECB ने इसलिए ली, क्योंकि एक ही सीजन में उन पर चौथी बार पेनल्टी लगाई गई और टीम के कप्तान Cheteshwar Pujara ने इस पर सहमति भरी और सभी आरोपों को स्वीकार लिया।
ये भी पढ़े :- World Cup 2023 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़ी परेशानी, जाने कारण
ससेक्स ने अपने बयान में कहा है कि टीम के खिलाड़ी Tom Haynes और Jack Carson को टीम के हेड कोच Paul Farbras ने खराब व्यवहार के चलते सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं माना था। लास्टेशायर के खिलाफ जो हुआ उसके बाद एरी कारवेलस को जांच पूरी होने तक टीम से बाहर रखा जाएगा। Sussex अब एक सीजम में चार पेनल्टी अंक पूरा कर चुका है।
खिलाड़ियो के गलते व्यवहार के चलते टीम पर 12 अंक की पेनल्टी :-
खिलाड़ियो के गलते व्यवहार के चलते टीम पर 12 अंक की पेनल्टी लगी है, जिसके कारण ही पुजारा को एक मैच के लिए सस्पेंड किया गया है। ये जानकारी ईसीबी ने दी है।
बता दें कि पुजारा ने ससेक्स टीम के लिए इस सीजन में अब तक 3 शतक जड़े है, जिस दौरान उनका औसत 54 का रहा है। टॉम अलोप अब पुजारा की जगह अगले मैच के लिए टीम की कप्तानी करेंगे।
ये भी पढ़े :- Harbhajan Singh बने नेशनल डिसेबिलिटी क्रिकेट चैम्पियनशिप के ब्रांड एम्बेसडर