भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही हैं। Suryakumar Yadav की कप्तानी में भारत ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। इस बीच देर रात भारतीय टीम के तेज गेंदबाज Navdeep Saini ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें उन्होंने Swati को टैग किया।
दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज Navdeep Saini को उनकी तेज रफ्तार के लिए जाना जाता हैं। 2021 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे Navdeep Saini ने Swati नाम की लड़की से शादी कर ली हैं।
जहां Navdeep Saini सफेद रंग की शेरवानी में स्मार्ट लग रहे हैं, तो उनकी वाइफ स्वाति भी सफेद रंग के लहंगे में खूबसूरत लग रही है। Navdeep के तस्वीर शेयर करते ही Mohammad Siraj से लेकर Arshdeep Singh तक हर किसी ने उनकी फोटो पर कमेंट कर बधाइयां दी।
उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया हैं। तस्वीरों के साथ Navdeep ने कैप्शन में लिखा है, तुम्हारे साथ, हर दिन एक प्यार का दिन होता हैं। तो आज हमने फैसला कर लिया हमेशा साथ रहेंगे। आप सभी का आशीर्वाद यूं ही बना रहे, जैसा कि हमने अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू कर लिया हैं।
Navdeep Saini के इस कैप्शन पर Arshdeep Singh ने रिप्लाई करते हुए लिखा- बधाइयां बहुत-बहुत। इस दौरान Arshdeep ने दिल वाला इमोजी भी लगाया है। उनके अलावा Umran Malik, Mohammad Siraj, Devdutt Padikkal ने नवदीप को बधाई दी हैं।
Navdeep Saini ने साल 2019 में RCB की तरफ से खेलते हुए IPL में डेब्यू किया था। इसके बाद 3 साल तक वहीं रहने के बाद Navdeep को राजस्थान रॉयल्स में जुड़े। वहीं, साल 2023 में उन्हें मौका दिया गया। Navdeep Saini ने IPL में कुल 32 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 974 रन बनाए और 23 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़े :- 6 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन हुए कैरेबियाई दिग्गज
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…