Muhammad Wasim ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड: इंटरनेशनल क्रिकेट में जब भी छक्कों से जुड़ा रिकॉर्ड या कोई वर्ल्ड रिकॉर्ड सामने आता है तो सभी के दिमाग में Rohit Sharma, Chris Gayle और Shahid Afridi का चेहरा याद आता है, लेकिन 2023 का असली सिक्सर किंग कोई और है, जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
आज तक कोई भी खिलाड़ी एक साल में छक्कों का शतक नहीं लगा पाया है, लेकिन 2023 में युनाइटेड अरब अमीरात यानी UAE के खिलाड़ी ने ऐसा कर दिखाया है और रोहित शर्मा पीछे रह गए हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अब UAE क्रिकेट टीम के कप्तान Muhammad Wasim के नाम दर्ज हो गया है। इतना ही नहीं, Muhammad Wasim दुनिया का इकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक साल में 100 या इससे ज्यादा छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़े हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे, तीसरे, चौथे और छठे पायदान पर हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी 80 या इससे ज्यादा छक्के एक कैलेंडर सीजन में नहीं जड़े हैं।
ये भी पढ़े :- IND vs SA, 2nd Test: “एक कमजोर टेस्ट प्लेयर टीम इंडिया का कप्तान क्यों?”
Muhammad Wasim ने 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 101 छक्के जड़े हैं। वहीं, रोहित शर्मा ने इस साल 80 छक्के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जड़े हैं। वसीम ने सिर्फ वनडे और टी20आई क्रिकेट खेली है, जबकि रोहित शर्मा ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट पर फोकस किया था। इस साल वे एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेले। 2019 में रोहित शर्मा ने 78 और 2018 में 74 छक्के जड़े। वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 2022 में 74 छक्के जड़े थे। रोहित ने 2017 में 65 छक्के जड़े थे।
ये भी पढ़े :- LSG के नए कोच जस्टिन लैंगर ने ओलंपिक से कर दी IPL की तुलना
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…