Team Uganda ने 30 नवंबर को ICC T20 World Cup 2024 के लिए क्वालीफाई करके इतिहास रच दिया और टूर्नामेंट में भाग लेने वाला केवल पांचवां अफ्रीकी देश बन गया है। यह ICC विश्व कप आयोजन में उनका पहला appearance होगा।
Uganda ने अपने अपने छह मैचों में पांच जीत के साथ ICC Men’s T20 World Cup Africa Region Qualifier में टॉप दो में स्थान हासिल किया जब उन्होनें अपने आखरी मैच में रवांडा को हराया। दूसरी टीम जो युगांडा के साथ क्वालीफाई हुई है वो ज़िम्बाब्वे नहीं बल्कि नामीबिया है। इसका मतलब है कि जिम्बाब्वे अगले साल के प्रमुख टूर्नामेंट ICC Men’s T20 World Cup की रेस से बहार हो गयी है।
ये भी पढ़े :- IPL 2024 से पहले AB de Villiers ने खोली दिल्ली कैपिटल्स की पोल, कह गए बड़ी बात
क्वालीफायर के पहले मैच में युगांडा ने तंजानिया को आसानी से आठ विकेट से हरा दिया। लेकिन इसके अगले ही मैच में युगांडा को नामीबिया नामीबियाई ऑलराउंडर David Wiese के शानदार परफॉरमेंस की बदौलत हार का सामना करने पड़ा।
इसके अगले ही मैच में युगांडा ने शानदार कमबैक किया और ज़िम्बाब्वे को पाँच विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। इस मैच में युगांडा के गेंदबाज़ दिनेश नाकरानी ने मात्र 14 रन देकर ज़िम्बाब्वे के 3 विकेट झटके थे।
इसके बाद टीम ने अपने चौथे मैच में नाइजीरिया को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया. इसके बाद उन्होंने अपने पाचवे मैच में केन्या को 33 रनों से हराकर T20 World Cup में जगह पक्की कर ली।
साथ ही युगांडा ने अपने आखरी मैच में भी शानदार परफॉरमेंस को जारी रखते हुए रवांडा को आसानी से नौ विकेट से हरा दिया। युगांडा की बेहतरीन गेंदबाजी से रवांडा 9वे ओवर में मात्र 65 रन पर सिमट गयी।
ये भी पढ़े :- शुभमन गिल ने इशारों में हार्दिक पांड्या को कहा- ‘वफादारी से मिलती है कप्तानी’
You will get ISL vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PBKS vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get LSG vs CSK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…