Virat Kohli, SA20: भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के चाहने वाले दुनिया के कोने-कोने में फैले हैं। टीम इंडिया किसी भी देश में क्रिकेट खेल रही हो, वहां Kohli के फैंस उन्हें सपोर्ट करने जरूर पहुंचते हैं। Virat Kohli की इस ‘विराट’ पॉपुलैरिटी के चलते ही ओलंपिक में लंबे समय बाद क्रिकेट की वापसी हुई है।
यही वजह है दुनिया भर की टी20 लीग के मालिक भी उन्हें को अपने यहां खिलाने के लिए बेताब रहते हैं, हालांकि BCCI भारतीय खिलाड़ियों (रिटायर खिलाड़ियों के अलावा) को दूसरे देश की टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता। यही वजह है कि Kohli IPL में ही फैंस का मनोरंजन करते नजर आते हैं। मगर अब विराट कोहली के पूर्व आरसीबी टीम मेट और खास दोस्त एबी डी विलियर्स ने इच्छा जताई है कि वह विराट एक बार SA20 लीग में खेलता हुआ देखना चाहते हैं।
ये भी पढ़े :- विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच क्या है ‘स्वीट मैंगो’ विवाद?
AB de Villiers ने कहा ‘निश्चित रूप से, विराट। विराट को वहां ले आओ। उम्मीद है, जैसे ही वह अपना करियर खत्म कर लेगा, SA20 में एक सीजन खेलने आएगा। यह अद्भुत होगा।’
डिविलियर्स ने यह भी कहा कि वह खुद को एक बार फिर कोचिंग भूमिका में RCB के रंग में देखना चाहेंगे।
उन्होंने आगे कहा ‘मुझे ऐसी उम्मीद है। मेरा मतलब है, मेरा दिल RCB के साथ है। मैंने वहां कई सालों तक खेला है। मेरा बैंगलोर के फैंस के साथ बहुत अच्छा कनेक्शन है और मुझे जो उनसे सालों तक सपोर्ट और प्यार मिला उसके लिए मैं हमेशा सभी की सराहना करता रहूंगा। मैं किसी भी चीज की गारंटी नहीं दे सकता, लेकिन मैं भविष्य में खुद को फिर से RCB के रंग में देखना पसंद करूंगा।’
ये भी पढ़े :- BCCI ने कोच राहुल द्रविड़ और रोहित से पूछा वर्ल्ड कप हार का कारण
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…