वर्ल्ड कप 2023, Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah के फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। NCA में रिहैब के दौरान जसप्रीत बुमराह काफी फिट लग रहे हैं। वह अपनी पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। गेंदबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

NCA में जसप्रीत बुमराह को गेंदबाज़ी करते देख हर कोई खुश :-

दरअसल, विश्व कप 2023 का पूरा शेड्यूल घोषित किया जा चुका है। टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। ऐसे में इस टूर्नामेंट से पहले NCA में Jasprit Bumrah को नेट्स में गेंदबाज़ी करते देख हर कोई काफी खुश नजर आ रहे है।

यह भी पढ़े :- Asian Games 2023: कप्तान बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने कही दिल जीतने वाली बात, आप भी जाने

वर्ल्ड कप 2023: NCA में रिहैब पर हैं Jasprit Bumrah :-

बुमराह की पीठ में बार-बार होने वाली तकलीफ के लिए मार्च में न्यूजीलैंड में सर्जरी भी कराई गई थी। तब से वह फिट रहने की कोशिश कर रहे हैं। बुमराह इस वक्त NCA में रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खेला था।

यह भी पढ़े :- डेब्यू पर टेस्ट शतक लगाने के बाद माता-पिता को याद कर भावुक हुए यशस्वी जायसवाल

फिटनेस पर रखी जा रही है निगरानी :-

पिछले दिनों बुमराह की फिटनेस पर एक अधिकारी ने PTI से बातचीत करते हुए कहा था कि उनकी इंजरी और फिटनेस पर लगातार निगरानी की जा रही है। वह एनसीए में चोट से उबर रहे है और उन्होंने एनसीए में 7 ओवर की गेंदबाजी शुरू कर दी है। jasprit Bumrah ने NCA में कुछ प्रैक्टिस मैच खेले हैं। तब उनकी फिटनेस का आकलन किया गया था।