img

ये है क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित मैच, गुस्साए खिलाडी सीरीज छोड़कर जाना चाहते थे घर

Ansh Gain
1 year ago

क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित मैच: साल 1980 और फरवरी महीने की 13 तारीख। वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच का रोमांच अपने चरम पर। जीत के लिए कीवी टीम को 104 रन की दरकार थी। वेस्टइंडीज टीम इस मुकाबले में खराब अंपायरिंग से पहले ही तिलमिलाई हुई थी। हालांकि, कैरेबियाई टीम के खूंखार तेज गेंदबाजों की गोली की रफ्तार से आ रही गेंदों से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज खौफ में थे।

क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित मैच: इस घटना के कारण बना यह मैच विवादित :-

मैच रोमांचक मोड़ पर था। जीत किसके पक्ष में जाएगी यह कहना बड़ा मुश्किल हो चला था। तभी ‘Whispering Death’ की नाम से मशहूर Michael Holding अपने लंबे-लंबे कदमों से बल्लेबाज की तरफ बढ़ते थे।

होल्डिंग की रफ्तार भरी गेंद John Parker के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर कीपर के दस्तानों में समां जाती है। पूरी वेस्टइंडीज टीम ने एक सुर में जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर टस से मस नहीं हुए। इसके बाद जो मैदान पर घटा, उसने इस मैच को क्रिकेट इतिहास का सबसे विवादित मुकाबला बना दिया।

यह भी पढ़े :- ग्लेन मैक्सवेल ने रखा पत्नी का बेबी शावर प्रोग्राम की फोटो विनि रमन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की

गेंदबाज Michael Holding ने लात मारकर उड़ाए थे stumps :-

अंपायर के नॉटआउट दिए जाने के फैसले से Michael Holding पूरी तरह से झन्ना गए। कहा जाता है कि बल्लेबाज ने अपने बैटिंग ग्लव्स तक उतार लिए थे और बैट को साइड में दबाकर पवेलियन की ओर मुड़ने लगे थे। यही वजह थी कि होल्डिंग अंपायर के फैसले से तिलमिला गए। कैरेबियाई गेंदबाज दौड़ता हुआ अपने follow through में गया और उन्होंने stumps को लात मारकर उड़ा दिया।

यह भी पढ़े :-फील्डर है या सुपरमैन! Punjab Kings के स्टार खिलाड़ी Prabhsimran ने किया विकेट्स के पीछे हैरतअंगेज कारनामा

Award लेने नहीं पहुंचा कोई खिलाड़ी :-

Michael Holding का बर्ताव और खराब अंपायरिंग की वजह से वेस्टइंडीज और New Zealand टीम के खिलाड़ियों के बीच में इस मैच में काफी तनानती का माहौल हो गया था। आलम यह रहा कि दोनों टीमों के प्लेयर्स मैच खत्म होने के बाद presentation में Award लेने ही नहीं पहुंचे। West Indies और New Zealand दोनों के ही खिलाड़ियों ने इसका बायकॉट कर दिया था।

सीरीज छोड़कर जाना चाहती थी West Indies :-

कहा जाता है कि West Indies की टीम इस मैच के बाद सीरीज को बीच में ही छोड़कर घर वापस लौटना चाहती थी। हालांकि, बोर्ड ने काफी मशक्कत करते हुए खिलाड़ियों को बचे हुए मैच खेलने के लिए मनाया था। टेस्ट मैच को New Zealand एक विकेट से अपने नाम करने में सफल रही थी। वहीं, सीरीज पर भी कीवी टीम ने 1-0 से कब्जा जमाया था।