दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट को कहा अलविदा. याद है वो बिजली की तरह कैच लपकने वाले और तूफानी बल्लेबाजी करने वाले दिनेश कार्तिक?
तो अब उन्हें मैदान पर देखना मुश्किल होगा. जी हां, 39 साल के कार्तिक ने अपने जन्मदिन पर ही क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.
2002-03 में शुरू हुआ उनका क्रिकेट का सफर अब खत्म हो गया है.
लेकिन क्या ये फैसला अचानक आया या कुछ इशारे पहले से ही मिल रहे थे? चलिए जानते हैं…
भारतीय टीम में भले ही हाल के कुछ सालों में कार्तिक लगातार नजर ना आए हों, मगर IPL में वो छाए रहे.
2008 से हर सीजन में खेलने वाले वो उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिनमें धोनी और कोहली जैसे दिग्गज भी शामिल हैं.
लेकिन उनके IPL आंकड़ों में एक छिपा हुआ रत्न है – पूरे 17 साल के करियर में वो सिर्फ दो ही मैच चूके! बताइए, वो कौन से सीजन थे?
Read more:- These 3 Teams Will Make Their Debut, One Team Has Played The ODI World Cup 4 Times!
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के साथ आखिरी IPL सीजन में दिनेश कार्तिक ने अपने आप को ढालने की क्षमता को फिर साबित किया.
39 साल की उम्र में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया, खासकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ प्लेऑफ मैच में उनकी धमाकेदार पारी इसका जीता जागता सबूत है.
वैसे ये RCB के साथ उनका पहला स्टिंट नहीं था, वो 2015 में भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं.
आप जानना चाहते हैं कि कार्तिक ने छह अलग-अलग IPL फ्रेंचाइजी के साथ कैसा प्रदर्शन किया.
IPL की दुनिया में वो किस तरह की विरासत छोड़कर जा रहे हैं? तो पढ़ते रहिए…
दिनेश कार्तिक सिर्फ एक बेहतरीन बल्लेबाज ही नहीं बल्कि मैदान के अंदर और बाहर भी एक लीडर थे.
उन्होंने न सिर्फ घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु की कप्तानी संभाली.
बल्कि IPL में भी कई बार कप्तानी की बागडोर संभाली – कभी टीम के कप्तान के चोटिल होने पर और बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए फुल टाइम कप्तान के तौर पर.
लेकिन कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन कैसा रहा?
चलिए उनके कप्तानी के आंकड़ों पर नजर डालते हैं और देखते हैं कि क्या ये आंकड़े पूरी कहानी बता पाते हैं.
Also read:- The Emotional Decision Of An England Player! Took A Break From Cricket After His Father’s Death
टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कार्तिक का अंतरराष्ट्रीय करियर 26 टेस्ट, 94 वनडे और 60 टी20 मैचों का रहा.
इस दौरान उन्होंने कई तरह की भूमिकाएँ निभाईं – इंग्लैंड में टेस्ट ओपनर से लेकर श्रीलंका में T20I फिनिशर तक.
19 साल की उम्र में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू से ही उनका विकेट के पीछे का कमाल का प्रदर्शन सबको याद दिलाता रहा.
दिनेश कार्तिक का संन्यास भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत है.
वो अपने पीछे जज्बा, खुद को ढालने की क्षमता और हार न मानने का रवैया छोड़कर जा रहे हैं.
लेकिन आपको क्या लगता है, उनके करियर को सबसे ज्यादा किस चीज के लिए याद किया जाएगा?
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
You will get ISL vs PES Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get QUE vs LAH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RR vs RCB Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KAR vs MUL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get PES vs QUE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…