ICC ODI World Cup 2023: अफगानिस्तान ने कोहली को दिया जीत का श्रेय, कहा- ‘विराट ने दिया था गेम प्लान’ . अफगानिस्तान ने आईसीसी World Cup का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को चारों खाने चित कर दिया है।
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड जैसी World चैंपियन टीम को एकतरफा मुकाबला से हरा दिया है, इससे इंग्लैंड को भारी झटका लगा है।
ये भी पढ़े:- बीच टूर्नामेंट पाकिस्तान के उपकप्तान को बाहर करने की उठी मांग
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने World Cup में 8 साल के सूखे को खत्म कर दिया है। अफगानिस्तान ने इस जीत का Credit भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दिया है।
अफगानिस्तान की ओर से ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 57 गेंदों में तूफानी 80 रन की पारी खेली। इस दौरान गुरबाज ने 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए।
इस पारी की बदौलत अफगानिस्तान इंग्लैंड को 285 रनों का टारगेट देने में सफल रही। गुरबाज के शानदार प्रदर्शन के बदौलत ही टीम जीत दर्ज कर पाई हैं। इस जीत के बाद रहमानुल्लाह गुरबाज ने इसका Credit भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को दिया है।
उन्होंने इस जीत के बाद कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली दुनिया के हर युवा खिलाड़ी के लिए Inspiration हैं। सभी खिलाड़ी उनका काफी Respect भी करते हैं। कोहली ने मुझे गेम प्लान समझाने में काफी मदद किया है। हमें कोहली ने सिखाया कि पारी को बड़ी कैसे बनाएं और प्रेशर में भी बड़े लक्ष्य कैसे दें।
अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड्स को ख़त्म कर दिया है। अफगानिस्तान ने पहली बार इंग्लैंड जैसी Strong टीम को World Cup में हराया हैं। इससे इंग्लैंड को गहरा सदमा लगा है। अब इंग्लैंड के लिए टॉप 4 में जगह बनाना Difficult हो गया है।
अफगानिस्तान की जीत से पाकिस्तान को फायदा हो गया है। अभी भी पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर मौज़ूद है। वहीं, अफगानिस्तान इंग्लैंड को हराकर छठे स्थान पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़े:- Ind vs PAK: ‘हम आए, हमने देखा और हम ढह गए’, जानें पाक मीडिया ने कैसे दिए रिएक्शन
राशिद खान ने भी कमाल का प्रदर्शन किया, अफगानिस्तान के लिए ये जीत Historical है। 2015 वर्ल्ड कप में पहली बार खेली अफगानिस्तान टीम सिर्फ 1 मैच जीत पाई थी। अपने दूसरे Edition यानी 2019 में अफगानिस्तान एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ ये जीत उसकी वर्ल्ड कप में किसी भी टीम पर दूसरी जीत है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…