IPL 2024 Auction: ऑक्शन से पहले गौतम गंभीर ने भरी हुंकार, KKR थिंक टैंक बैठक का किया Leadership. आईपीएल 2024 में गौतम गंभीर अपनी पुरानी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स में दिखाई देंगे।
आईपीएल 2022 और 2023 तक गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मेंटोर के रूप में जुड़ें थे। अब गौतम गंभीर केकेआर के मेंटोर बन गए हैं।
ये भी पढ़े: IPL 2024 में खेलेंगे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड?
आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स की थिंक टैंक बैठक का Leadership किया। केकेआर की थिंक टैंक बैठक में गौतम गंभीर के अलावा मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित, सहायक कोच अभिषेक नायर और प्रबंध निदेशक वेंकी मैसूर भी मौजूद रहें।
आईपीएल 2023 में श्रेयस अय्यर चोट के चलते खेल नहीं पाए थे। जिसके बाद केकेआर ने नितीश राणा को टीम का नया कप्तान बनाया था।
लेकिन अब श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं और एक के बाद एक टीम इंडिया के लिए शानदार पारियां खेल रहे हैं।
ऐसे में आईपीएल 2024 में एक बार फिर से श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। अब आईपीएल 2024 ऑक्शन में केकेआर भी खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए तैयार है।
आईपीएल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें एक तेज गेंदबाज पर होगी। ऑक्शन से पहले केकेआर ने अपने दो गेंदबाजों शार्दुल ठाकुर और लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया था। जिसके बाद केकेआर का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट थोड़ा कमजोर दिखाई दे रहा है।
वहीं दूसरी तरफ पैट कमिंस भी इस बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। अपना आखिरी सीजन पैट कमिंस ने कोलकाता के लिए ही खेला था। अब केकेआर एक बार फिर से पैट कमिंस को अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी।
वहीं दूसरी तरफ केकेआर की नजरें साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे पर भी होने वाली है। गेराल्ड पहली बार आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हैं।
You will get MI vs LSG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KKR vs PBKS Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get CSK vs SRH Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get RCB vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MUL vs ISL Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SRH vs MI Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…