ICC ODI World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा ने कमाल की गेंदबाजी से श्रीलंका को हराकर 5 विकेट से दर्ज की पहली जीत। ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है।
जॉश इंग्लिस की 58 रनों की पारी उन पर भारी पड़ी:-
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मुकाबले में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका (61) और कुसल परेरा (78) ने अर्धशतकीय पारिया खेली, लेकिन मिशेल की 52 और जॉश इंग्लिस की 58 रनों की पारी उन पर भारी पड़ी।
ये भी पढ़े: LA 2028 Olympic में क्रिकेट के शामिल किये जाने पर Nita Ambani ने क्रिकेट लवर्स को दी बधाई
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने जैसे ही ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन भेजा तो श्रीलंका की बाकि टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगी।
श्रीलंका ने 43.3 ओवरों में 209 रनों पर सभी विकेट गंवा दिए थे:-
श्रीलंका के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार किए बिना ही पवेलिट लौट गए। सिर्फ Middle-Order के बल्लेबाज असलांका ने 25 रनों की पारी खेली। जिसके बदौलत श्रीलंका ने 43.3 ओवरों में 209 रनों पर सभी विकेट गंवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा ने कमाल की गेंदबाजी दिखाते हुए 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। कुसल मेंडिस, समाराविक्रमा, करुणारत्ने और तीक्ष्णा को आउट किया। इसके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.2 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से 215 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।
इंग्लिस ने 59 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का जड़कर 58 रन बनाए:-
इस बीच सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श ने 51 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। जबकि, दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 11 रनों पर ही आउट हो गए। Middle-Order के बल्लेबाज जॉश इंग्लिस ने 59 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का जड़कर 58 रन बनाए।
जबकि, उनसे पहले आए बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने 60 गेंदों में 2 चोके लगाकर 40 रनों की Economical पारी खेली। इसके अलावा मैक्सवेल ने 21 गेंदों में 31 और मार्कस स्टोइनिस ने 10 गेंदों में 20 रन बनाए।
ये भी पढ़े: बीच टूर्नामेंट पाकिस्तान के उपकप्तान को बाहर करने की उठी मांग
श्रीलंका की ओर से दिलसान मधुशंका ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इस मुकाबले में एक ओवर में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ को एलबीडब्लू आउट कर चलता किया। इसके अलावा सिर्फ दिमुथ वेलालागे ही 1 विकेट ले सके। उन्होने सबसे ज्यादा 53 रन भी लुटाए।