ICC ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के बावुमा का Critics पर कड़ा प्रहार, ‘कोई अगर मुझे कहता कि तुम कप्तानी के लायक नहीं..’ वनडे world cup 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस हार के बाद टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा की कप्तानी पर काफी सवाल उठे।

कई लोगों ने तो तेम्बा को कप्तानी से हटाने की बात तक कह दी। इस world cup में तेम्बा का प्रदर्शन भी काफी खराब रहा।

जिसके बाद सोशल मीडिया पर तेम्बा को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। जिसके बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

ये भी पढ़े: भारत की वर्ल्ड कप हार पर पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का कमेंट वायरल

बावुमा का आलोचकों को जवाब:-

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने ‘डेली मेवरिक’ से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों को बहुत से अच्छे से जानता हूं, हम 2020 से एक साथ खेल रहे है।

मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि अगर वहां खड़ा होकर कोई मुझसे कहता कि तेम्बा तुम कप्तानी करने के लिए Suitable नहीं हो तो मैं खुशी-खुशी कप्तानी को छोड़ देता।

बावुमा का Critics पर कड़ा प्रहार, ‘कोई अगर मुझे कहता कि तुम कप्तानी के लायक नहीं..’

किसी भी साउथ अफ्रीकी टीम से ज्यादा मैच जीते है:-

अच्छी कप्तानी को लोग कैसे आंकते है उसका क्या पैमाना है ये मुझे नहीं पता लेकिन हमने world cup 2023 के लीग मुकाबले में किसी भी साउथ अफ्रीकी टीम से ज्यादा मैच जीते है।

हमने बहुत सी बड़ी टीमों को हराया है। मैं सिर्फ ये जानना चाहता हूं कि आखिर एक अच्छी कप्तानी को लोग किन Statistics से मापते है।”

बावुमा का Critics पर कड़ा प्रहार, ‘कोई अगर मुझे कहता कि तुम कप्तानी के लायक नहीं..’

सेमीफाइनल तक पहुंची टीम

बता दें, world cup 2023 में साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 लीग मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की थी। लेकिन फाइनल में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने कम रन बनाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया टीम को कड़ी टक्कर दी थी। इस मैच में हार के बाद सोशल मीडिया पर तेम्बा बावुमा की काफी Gritty भी हुई।

बावुमा का Critics पर कड़ा प्रहार, ‘कोई अगर मुझे कहता कि तुम कप्तानी के लायक नहीं..’

ये भी पढ़े: भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का सबसे Destructive बल्लेबाज

इससे पहले टूर्नामेंट में नीदरलैंड के हाथों मिली हार के बाद भी बावुमा की कप्तानी पर काफी सवाल उठे थे। अब बावुमा ने सभी को Sharp जवाब दिया है।