Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने वेडनेसडे, 28 फरवरी को अपने सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान कर दिया है जिसके बाद जैसा सबको लग रहा था ठीक वैसा ही देखने को मिला है। यानि, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स को BCCI ने तत्काल प्रभाव (immediate effect) से खत्म कर दिया है।
BCCI ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को इस वजह से किया बहार :-
बता दे इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने BCCI के इंस्ट्रक्शंस को पिछले कुछ समय से लगातार इग्नोर किया है जिसके बाद BCCI ने उनको पनीश करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से इन दोनों की अनुपस्थिति पर BCCI के एक बयान में कहा गया, “कृपया ध्यान दें कि रेकमेंडेशन्स के इस दौर में श्रेयस अय्यर और इशान किशन को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के लिए शामिल नहीं किया गया है।”
ये भी पढ़े :- पापा के दोस्त की बेटी पर फिदा हुआ था इंडियन क्रिकेटर
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने के लिए ये होंगे क्राइटेरिया :-
साथ ही BCCI ने अपने बयान में ये भी कहा है कि जो भी खिलाडी 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 T20Is खेलने के क्राइटेरिया को फुलफिल करेंगे, उन सभी खिलाड़ियों को ऑटोमेटिकली Grade C में शमिल कर लिया जायेगा।
इसका मतलब है कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान – जिन्होंने अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले है, अगर इंग्लैंड के खिलाफ 5वे टेस्ट में खेलते है जो कि धर्मशाला में है हैं तो ग्रेड सी में जा सकते हैं।
बात करे 2023/24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले प्लेयर्स की फुल लिस्ट की :-
- BCCI ने ग्रेड ए+ में कुल 4 प्लेयर्स को शामिल किया है जो कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रित बुमराह और रवींद्र जड़ेजा है।
- ग्रेड ए में आर अश्विन, मुहम्मद शमी, मुहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या को मिलकर कुल 6 खिलाडी शामिल है।
- ग्रेड बी में सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल को मिलकर कुल 5 खिलाडी शामिल है।
- वही ग्रेड सी में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार को मिलकर कुल 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।