Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने वेडनेसडे, 28 फरवरी को अपने सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान कर दिया है जिसके बाद जैसा सबको लग रहा था ठीक वैसा ही देखने को मिला है। यानि, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स को BCCI ने तत्काल प्रभाव (immediate effect) से खत्म कर दिया है।
बता दे इन दोनों ही बल्लेबाज़ों ने BCCI के इंस्ट्रक्शंस को पिछले कुछ समय से लगातार इग्नोर किया है जिसके बाद BCCI ने उनको पनीश करने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से इन दोनों की अनुपस्थिति पर BCCI के एक बयान में कहा गया, “कृपया ध्यान दें कि रेकमेंडेशन्स के इस दौर में श्रेयस अय्यर और इशान किशन को एनुअल कॉन्ट्रैक्ट के लिए शामिल नहीं किया गया है।”
ये भी पढ़े :- पापा के दोस्त की बेटी पर फिदा हुआ था इंडियन क्रिकेटर
साथ ही BCCI ने अपने बयान में ये भी कहा है कि जो भी खिलाडी 1 अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2024 के बीच 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 T20Is खेलने के क्राइटेरिया को फुलफिल करेंगे, उन सभी खिलाड़ियों को ऑटोमेटिकली Grade C में शमिल कर लिया जायेगा।
इसका मतलब है कि ध्रुव जुरेल और सरफराज खान – जिन्होंने अब तक केवल दो टेस्ट मैच खेले है, अगर इंग्लैंड के खिलाफ 5वे टेस्ट में खेलते है जो कि धर्मशाला में है हैं तो ग्रेड सी में जा सकते हैं।
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get FBA vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…