ICC ODI World Cup 2023: भारत के खिलाफ मिली हार को पचा नहीं पा रही है न्यूजीलैंड की मीडिया। वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमी फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया था:-

इस मुकाबले में भारतीय टीम 70 रन से बड़ी जीत हासिल करते हुए फाइनल का टिकट कटाने में कामयाब रही। मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा।

ये भी पढ़े: विराट कोहली Historic Century के बाद स्टेडिय में अनुष्का को खोजते आए नजर

ब्लू टीम के लिए जहां विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक लगाया। वहीं मोहम्मद शमी ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए कुल सात विकेट चटकाए। जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

भारत के खिलाफ मिली हार को पचा नहीं पा रही है न्यूजीलैंड की मीडिया

भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले को काफी Attention दी जा रही है:-

सेमी फाइनल मुकाबले में मिली हार को New zealand की मीडिया हाउसेस कुछ पचा नहीं पा रही हैं. वहां पर भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले को काफी Attention दी जा रही है।

मैच से पूर्व वहां बताया गया कि जिस पिच पर मैच खेला जाने वाला था, वह पिच मैच शुरू होने से कुछ देर पहले ही बदल दिया गया।

भारत के खिलाफ मिली हार को पचा नहीं पा रही है न्यूजीलैंड की मीडिया

सेमी फाइनल का मुकाबला एक नई पिच पर खेला जाना था:-

न्यूजीलैंड की मीडिया हाउसेस द्वारा बताया गया है कि, ‘भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमी फाइनल का मुकाबला एक नई पिच पर खेला जाना था।

लेकिन मैच ऐसी पिच पर संपन्न हुआ जहां पहले से ही दो मैच खेले जा चुके थे।’ इसके बाद से तो मैदान को लेकर एक नया Controversy शुरू हो गया है।

भारत के खिलाफ मिली हार को पचा नहीं पा रही है न्यूजीलैंड की मीडिया

ये भी पढ़े:  ‘मोहम्मद शमी पर केस नहीं करेंगे’, आखिर क्यों दिल्ली पुलिस को मुंबई पुलिस से करना पड़ा ऐसा सवाल?

न्यूजीलैंड की न्यूज वेबसाइट ने इस Controversy पर आईसीसी के एक बयान पर प्रकाश डालते हुए लिखा है, ‘आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा है कि पूरे टूर्नामेंट में पिच बदली जाती रही हैं और सेमी फाइनल के दौरान जो बदलाव हुए वे उनकी जानकारी में थे। पिच का बदलना घरेलू टीम के फायदे के लिए किया जा रहा है।’