img

‘मोहम्मद शमी पर केस नहीं करेंगे’, आखिर क्यों दिल्ली पुलिस को मुंबई पुलिस से करना पड़ा ऐसा सवाल?

Sangeeta Viswas
10 months ago

ICC ODI World Cup 2023: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमी फाइनल मुकाबले में एक बार फिर मोहम्मद शमी का जलवा देखने को मिला। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9.5 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 57 रन खर्च कर सबसे अधिक 7 Wickets प्राप्त की।

तेज गेंदबाज ने विकेट निकालते हुए टीम इंडिया की मैच मे वापसी कराया:-

मैच के दौरान जब भी टीम इंडिया संकट में नजर आ रही थीं, तब 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने विकेट निकालते हुए टीम इंडिया की मैच मे वापसी कराई।

ये भी पढ़े: बाबर आजम ने छोड़ी कप्तानी, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए Captain को लेकर भी कही ये बात

कीवी टीम के खिलाफ जब शमी कहर बरपाती गेंदबाजी कर रहे थे, तब देश के सुरक्षाकर्मी भी उनके इस Solid Performance का आनंद उठा रहे थे।

15 नवंबर बुधवार को हुए भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के दौरान दिल्ली पुलिस ने मजाकिया अंदाज़ में टैग करते हुए पोस्ट किया कि, ‘मुंबई पुलिस, उम्मीद है आज रात के Match के लिए आप मोहम्मद शमी के खिलाफ केस तो नहीं दर्ज करेंगे।’

‘मोहम्मद शमी पर केस नहीं करेंगे’, आखिर क्यों दिल्ली पुलिस को मुंबई पुलिस से करना पड़ा ऐसा सवाल?

अनगिनत लोगों के दिल चुराने का केस दर्ज करने में चूक गए:-

अब दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट से मुंबई पुलिस कहां पीछे रहने वाली थी। मुंबई पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा, ‘दिल्ली पुलिस आप शमी और कई अन्य सह आरोपियों के खिलाफ अनगिनत लोगों के दिल चुराने का केस दर्ज करने में चूक गए।’

इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने लोगों से उम्मीद जताई है कि दोनों राज्यों के विभाग आईपीसी (IPC) को भलीभांति जानते हैं और जनता पर भरोसा करते हैं कि वह भी अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर दिखाएगी।

‘मोहम्मद शमी पर केस नहीं करेंगे’, आखिर क्यों दिल्ली पुलिस को मुंबई पुलिस से करना पड़ा ऐसा सवाल?

शमी सात विकेट प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं:-

मैच के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज ने कुछ खास Achievements हासिल की। शमी नॉक आउट मुकाबले में सात विकेट प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

इसके अलावा उन्होंने बीते कल चौथी बार पांच विकेट Haul लिया। इसके साथ ही वह वर्ल्ड में सबसे अधिक बार पांच विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

उनसे पहले यह खास Achievement ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम थी। मिचेल स्टार्क ने इससे पहले तीन बार पांच विकेट Haul लिया था |

‘मोहम्मद शमी पर केस नहीं करेंगे’, आखिर क्यों दिल्ली पुलिस को मुंबई पुलिस से करना पड़ा ऐसा सवाल?

ये भी पढ़े:  PCB ने Shan Masood को टेस्ट कप्तान नियुक्त किया, Shaheen Afridi बने T20Is के कप्तान

यही नहीं शमी वर्ल्ड कप में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने महज 17 पारियों में इस खास statistics को छुआ है। उनसे पहले यह खास Achievement मिचेल स्टार्क के नाम दर्ज थी।