भारत के पूर्व कप्तान और BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का पिछले महीने उनके बेहला स्थित घर से फोन चोरी हो गया है। भारत के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले गांगुली ने ठाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
बता दे फोन की कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये बताई जा रही है। गांगुली के फोन में कई अकाउंट के एक्सेस हैं और ये उनके बैंक से भी जुड़ा है, जिसके कारण गांगुली टेंशन में हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गांगुली का फोन घर से चोरी हुआ है और उस समय दादा के घर में पेंटिंग का काम चल रहा था, ऐसे में पुलिस घर में काम करने वालों से पूछताछ कर सकती है।
ये भी पढ़े :- कौन हैं नमन तिवारी? सफलता के पीछे है जसप्रीत बुमराह का हाथ
हिंदुस्तान टाइम्स बांग्ला के हवाले से सौरव गांगुली ने अपने आवेदन में पुलिस से फोन का पता लगाने का अनुरोध करते हुए लिखा,
”मुझे लगता है कि मेरा फोन घर से चोरी हुआ है। मैंने अपना फोन आखिरी बार 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे देखा था। उसके बाद मैंने अपना फोन ढूंढने की कोशिश की लेकिन मिला नहीं। फोन खोने से दुखी हूं। क्योंकि उस फोन में कई नंबर हैं और व्यक्तिगत जानकारी और अकाउंट की डिटेल है। मैं फोन का पता लगाने या उचित कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहा हूं।”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके घर पर पेंटिंग का काम चल रहा है और इस वजह से उनके घर पर काम करने वाले लोग लगे हुए हैं। काफी ढूंढने के बाद भी फोन नहीं मिलने पर गांगुली ने पुलिस से मदद मांगी है और फोन ढूंढने के लिए पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े :- आकाश दीप को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम 3 टेस्ट के लिए स्क्वॉड में मिली जगह
You will get CSK vs KKR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the TL-W vs BD-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get RCB vs DC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get the PK-W vs IR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get the WI-W vs SCO-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide match analysis, pitch…
You will get GT vs RR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…