IPL 2024: बिना एलिमिनेटर खेले बाहर हो सकती है RCB? विराट कोहली का सपना टूटेगा? क्या आपने सुना? RCB प्लेऑफ में! लगातार 6 हार के बाद कमाल की वापसी करके RCB ने प्लेऑफ का टिकट पकड़ लिया है. विराट कोहली की पहली IPL ट्रॉफी का सपना पूरा होता दिख रहा है.

लेकिन यारों, क्रिकेट में कभी कुछ नहीं कह सकते. इस बार बारिश RCB का खेल बिगाड़ सकती है!

आरसीबी की धमाकेदार वापसी!

6 हार के बाद भी RCB ने हार नहीं मानी. आखिरी मैच में CSK को हराकर कमाल की वापसी की और प्लेऑफ में पहुंच गई.

ये भी पढ़े  लोकसभा चुनाव: सचिन-सूर्या समेत इन क्रिकेटरों ने किया मतदान

IPL इतिहास में पहली बार किसी टीम ने इतनी हार के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है.

लेकिन अब RCB के रास्ते में एक नया रोड़ा – बारिश!

बिना एलिमिनेटर खेले बाहर हो सकती है RCB? विराट कोहली का सपना टूटेगा?

बारिश का खतरा!

इस सीजन कई मैच बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं. RCB का अगला मुकाबला राजस्थान के साथ है. ये क्वालीफायर 1 है.

अगर इस मैच में बारिश आ जाए और मैच ना हो पाए, तो RCB बिना एलिमिनेटर खेले ही टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है.

क्यों? IPL का ये पेच!

दरअसल, IPL ने क्वालीफायर और एलिमिनेटर के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. बारिश होने पर कोशिश होगी कि कम से कम 5-5 ओवर का खेल करा लिया जाए.

अगर 5-5 ओवर का भी मैच ना हो पाए, तो सुपर ओवर से फैसला होगा.

ये भी पढ़े   जब वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के लिए विलेन बना ‘IPL’

लेकिन सुपर ओवर भी ना हो पाए, तो अंक तालिका में ऊपर वाली टीम (राजस्थान) आगे बढ़ेगी!

क्या टूट जाएगा विराट का सपना?

विराट कोहली पहली बार RCB के लिए IPL ट्रॉफी जीतना चाहते हैं. लेकिन बारिश उनके इस सपने को तोड़ सकती है.

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click