क्रिकेट में घमासान! शहजाद ने अफरीदी को दिया करारा जवाब, ‘रन कहां बनाऊं?’ पाकिस्तानी क्रिकेट में अक्सर विवाद होते रहते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) आपस में भिड़ते हुए नज़र आ रहे हैं।
वीडियो में शहजाद कहते हैं, “जिस टाइम आप (अफरीदी) कप्तान थे…”
शहजाद इतना ही बोल पाते हैं कि अफरीदी उनकी बात काटकर कहते हैं, “मैं सिर्फ आपसे यही चाहता हूं कि जहां आपको मौका मिले आप सिर्फ रन करो. अपने बेगम बच्चों को इंजॉय करो. लाइफ को इंजॉय करो.”
ये भी पढ़े: पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज़ ने सिख धर्म पर दिया विवादित बयान
इस पर शहजाद ने कहा, “शाहिद भाई मैं भी तो यही बोलता हूं कि रन बनना चाहता हूं, लेकिन रन बनाने के लिए जो प्लेटफॉर्म हैं उनको मना तो न किया जाए. मैं आपसे पूछता हूं जब पीएसएल में मुझे टीमें लेना चाहती हैं तो कौन मना कर देता है. आप मुझे बताएं कि रन कहं करूं? घर पर?”
बस इसके बाद वीडियो खत्म हो जाती है।
बता दें कि अहमद शहजाद को कभी विराट कोहली का डुप्लिकेट कहा जाता था। वह एक समय पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते थे।
लेकिन धीरे-धीरे उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट से दूर कर दिया गया।
इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भी शहजाद को नहीं चुना गया।
डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद शहजाद को PSL से दूर रखा गया, जिसके बाद उन्हें आखिर में PSL से संन्यास लेना पड़ा।
अहमद शहजाद ने पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट, 81 वनडे और 59 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।
टेस्ट में उन्होंने 40.91 की औसत से 982 रन बनाए।
ये भी पढ़े: ब्लंडर पे ब्लंडर! क्या विराट को ओपनिंग से हटाना चाहिए?
इसके अलावा वनडे में 32.56 की औसत से 2605 रन और टी20 में 25.80 की औसत से 1471 रन बनाए।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…