Threatening Mail To Martin: Dhoni के कारण न्यूजीलैंड के Martin Guptill को मिल रहे धमकी भरे Mail, बल्लेबाज ने खुद किया बड़ा खुलासा। दिग्गज क्रिकेटर मार्टिन गुप्टिल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
मार्टिन गुप्टिल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी के कारण उन्हें धमकी भरे मेल आ रहे हैं। उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है। बता दें कि 2023 लीजेंड्स लीग क्रिकेट के देहरादून चरण के दौरान गुप्टिल ने ये खुलासा किया है।
ये भी पढ़े: टीम इंडिया के लिए नया कोच लाना चाहता है बीसीसीआई
बता दें कि गुप्टिल सनराइजर्स हैदराबाद टीम के हिस्सा हैं। वह अपने तूफानी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन गुप्टिल के खुलासे ने दिग्गज क्रिकेटरों को और करोड़ों क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है।
गौरतलब है कि आईसीसी विश्व कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस रोमांचक मुकाबले में भारत को हार मिली थी।
भारत इस मुकाबले को आसानी से जीत जाता, लेकिन मार्टिन गुप्टिल ने महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी ओवरों में रन आउट कर दिया था। धोनी के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज नहीं था।
ऐसे में भारत यह मुकाबला हार गया और इसके साथ ही भारत World Cup से भी बाहर हो गया। धोनी को रन आउट गुप्टिल ने ही किया था, इस कारण से भारतीय क्रिकेट फैंस इस हार के लिए गुप्टिल को जिम्मेदार ठहराते हैं।
भारत की हार के बाद भी फैंस ने मार्टिन गुप्टिल को जमकर लताड़ा था। फैंस ने सोशल मीडिया पर गुप्टिल को जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया था।
इससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत की हार फैंस को कितनी अधिक खली थी। ऐसे में फैंस अभी तक उस हार को नहीं भुला पाए हैं। मार्टिन ने इसी घटना का जिक्र किया है।
ये भी पढ़े: Legend League Cricket: Ricardo Powell के तूफानी शतक से Gambhir की टीम को मिली पहली जीत
इसी कारण से गुप्टिल को अभी तक धमकी भरे मेल मिलते हैं, कि आपने धोनी को रन आउट क्यों किया। गुप्टिल ने कहा कि सेमीफाइनल में भारत की हार के बाद, तो मेल आते ही थे, लेकिन धमकी भरे मेल अभी तक आते हैं।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…