ICC ODI World Cup: इंग्लैंड वर्ल्ड कप के इतिहास में सभी 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ हारने वाली पहली टीम बन गई. वर्ल्ड कप 2023 का 13वां मुकाबला 15 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के बीच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था।
इस मुकाबले में अफगानिस्तान के warriors ने solid performance करते हुए इंग्लैंड टीम को 69 से करारी शिकस्त दी।
ये भी पढ़े: बांग्लादेश को उम्मीद है कि भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए कप्तान शाकिब अल हसन फिट हो जाएंगे
इसके साथ ही इंग्लैंड के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इंग्लैंड वर्ल्ड कप के इतिहास में सभी 11 टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ हारने वाली पहली टीम बन गई है।
इंग्लैंड टीम को वर्ल्ड कप के पहले सीजन में (1975) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद उसे 1979 के फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।
1983 और 1987 में उन्हें क्रमशः भारत और पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी। यही नहीं 1983 में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उलटफेर का सामना करना पड़ा था।
वर्ल्ड कप 2011 में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा था। इसी टूर्नामेंट में आयरलैंड ने भी उन्हें मात दी थी।
अब उन्हें जारी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के खिलाफ भी मायूसी हाथ लगी है। इसके साथ ही इंग्लिश टीम वर्ल्ड कप के इतिहास में सभी टेस्ट टीमों से हारने वाली पहली टीम बन गई है।
आदिल रशीद ने हार को अधिक Importance नहीं देते हुए कहा, “यह क्रिकेट का हिस्सा है। आप कुछ जीतते हैं, कुछ हारते हैं। आप हर खेल नहीं जीत सकते और आज, हम सिर्फ एक खेल हार गए। हमने बल्ले या गेंद से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान में नहीं खेला।
रशीद ने कहा, “हमे अभी भी confident हैं; हम अभी भी अपने खिलाड़ियों का Support कर रहे हैं; हमारी mindset अभी भी Positive है।”
लेकिन जब तक उन्हें इस Week के अंत में मुंबई में सुधार के Signal नहीं दिखेंगे, इंग्लैंड के supporters की उन भावनाओं को साझा करने की Possibility नहीं है।
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जाम्पा ने कमाल की गेंदबाजी से श्रीलंका को हराकर 5 विकेट से दर्ज की पहली जीत
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज इंग्लैंड के नजरिए से कुछ खास नहीं हुआ है। इंग्लिश टीम को अपने शुरूआती तीन मुकाबलों में एक जीत और दो हार का सामना करना पड़ा है। हाल यह है कि वह दो अंकों (-0.084) के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…