IPL 2024: फ्री में पढ़ाई के लिए क्रिकेट पर लगा दिल, दिलचस्प है इस खिलाड़ी के क्रिकेटर बनने की कहानी। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने कभी सपने में भी प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने की बात नहीं सोची थी. मुफ्त पढ़ाई के लिए उन्होंने क्रिकेट को चुना.
उन्हें 2014 में क्रिकेट ट्रायल के जरिए University of witwatersrand में दाखिला मिला और पूरी स्कॉलरशिप मिली. उसके बाद से उन्होंने मुड़कर नहीं देखा.
ये भी पढ़े आईपीएल 2024 टूर्नामेंट के 17वें सीजन के पहले मैच को इतने करोड़ लोगों ने देखा
28 वर्षीय तेज गेंदबाज बर्गर आज साउथ अफ्रीका के तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले मुख्य गेंदबाज हैं. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में नेशनल टीम में डेब्यू किया.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बर्गर इस समय आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं. राजस्थान ने बर्गर को आईपीएल ऑक्शन 2024 में 50 लाख में खरीदा था.
नांद्रे बर्गर (Nandre Burger) पिछले महीने एसए20 (SA20) में भी जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के लिए खेला था. वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में नांद्रे बर्गर ने कहा, ‘जीब लगता है ना. विट्स उन छात्रों को स्कॉलरशिप दे रहा था जो क्रिकेट खेलते हैं.
मैं क्रिकेटर बनना नहीं चाहता था लेकिन मुफ्त पढाई के लिए हाथ आजमाने में बुराई नहीं थी. क्रिकेट मेरी पढाई के लिए बैकअप था.’ नांद्रे बर्गर के यूनिवर्सिटी के कोच नील लीवेंसन ने उनमें एक सक्षम तेज गेंदबाज देखा.
नांद्रे बर्गर ने कहा ,‘पहले तो मैं हंसा कि मैं 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालता हूं. मैं 145 किमी से नहीं डाल सकता. मैंने फिर भी उन्हें हामी भरी और फिर मुझे मजा आने लगा.’ नांद्रे बर्गर ने इस सीजन लखनउ सुपर जॉयंट्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू किया.
15 साल की उम्र में बर्गर regional टेनिस चैंपियनशिप में अपने एज ग्रुप में टॉप खिलाड़ियों में शुमार थे. 17 साल की उम्र में उन्होंने साउथ अफ्रीका नेशनल स्क्वैश चैंपियनिशप में हिस्सा लिया. लेकिन बैक इंजरी के चलते उन्होंने क्रिकेट की ओर रुख किया.
ये भी पढ़े टेस्ट क्रिकेट का अनोखा इतिहास: ग्रीम स्मिथ – सबसे ज्यादा जीत और हार का रिकॉर्ड!
नांद्रे बर्गर साउथ अफ्रीका की ओर से 2 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 11 विकेट चटकाए हैं जबकि वनडे में 5 विकेट लिए हैं. टी20 में बर्गर के नाम 1 विकेट दर्ज है. 43 फर्स्ट क्लास मैचों में बर्गर 138 विकेट झटक चुके हैं.
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here
You will get CTB vs WF Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DBR vs RAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DC vs GG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DSG vs PR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get AA vs OV Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SEC vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…