GT vs MI 2024: हार्दिक के ‘धोखे’ का बदला लेगा गिल? इन 4 विदेशी धुरंधरों की होगी एंट्री? जी हां, बात हो रही है गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले महा-मुकाबले की। 26 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।

गुजरात के फैंस के मन में बदले की आग:

हार्दिक पांड्या का मुंबई इंडियंस में जाना गुजरात के फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। दो साल तक गुजरात की कप्तानी करने वाले हार्दिक ने इस बार मुंबई का हाथ थाम लिया है। ऐसे में गुजरात के फैंस इस मुकाबले में जीत हासिल कर बदला लेना चाहते हैं।

ये भी पढ़े रोहित शर्मा – भारत के सबसे सफल कप्तान?

जीत के लिए खास रणनीति:

मुंबई को हराने के लिए गुजरात को खास रणनीति बनाने की जरूरत होगी। कप्तान शुभमन गिल अपनी प्लेइंग इलेवन में इन 4 विदेशी धुरंधरों को शामिल कर सकते हैं:

GT vs MI: हार्दिक के ‘धोखे’ का बदला लेगा गिल? इन 4 विदेशी धुरंधरों की होगी एंट्री?

1. डेविड मिलर:

दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उनका आक्रामक खेल मुंबई के गेंदबाजों पर दबाव बना सकता है।

2. केन विलियमसन:

न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान केन विलियमसन न सिर्फ बल्ले से कमाल दिखाएंगे, बल्कि कप्तानी में भी गिल का साथ देंगे। गिल के पास अभी कप्तानी का अनुभव कम है, ऐसे में विलियमसन का अनुभव टीम के लिए फायदेमंद होगा।

3. राशिद खान:

अफगानिस्तान के स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान अपनी करिश्माई गेंदबाजी से मुंबई के बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

4. अजमतुल्लाह उमरजई:

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम को मजबूती दे सकते हैं।

ये भी पढ़े क्या सचिन की वजह से टीम इंडिया के कप्तान बने थे महेंद्र सिंह धोनी?

GT vs MI: हार्दिक के ‘धोखे’ का बदला लेगा गिल? इन 4 विदेशी धुरंधरों की होगी एंट्री?

क्या ये 4 खिलाड़ी गुजरात को जीत दिला पाएंगे?

आपको क्या लगता है? अपनी राय कमेंट में जरूर लिखें!

यह भी बताएं कि GT vs MI मैच को लेकर आप कितने उत्साहित हैं?

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here