World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप 2023 के 33वे मैच में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और पूरी टीम को 55 रनों पर ऑलआउट कर डाला। इस दौरान मोहम्मद शमी ने पांच और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। भारतीय गेंदबाजों का यह शानदार प्रदर्शन देखने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन रजा (Hasan Raza) को यह पसंद नही आया और उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर अजीबो- गरीब आरोप लगा दिए। जिसके बाद वसीम अकरम (Wasim Akram) रजा पे भड़के ।

यह भी पढ़े : सऊदी अरब की नजर 30 अरब डॉलर की इंडियन क्रिकेट लीग में हिस्सेदारी पर है

हसन रजा ने भारतीय गेंदबाजी पर उठाए सवाल

हसन का कहना था कि जब भारत बल्लेबाजी करता है तो पिच अलग होती है और गेंदबाजों को स्विंग नहीं मिलता। लेकिन उसी पिच पर जब भारत गेंदबाजी करता है तो स्विंग मिलने लगती है। पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आरोप लगाया कि आईसीसी भारतीय गेंदबाजों को अलग गेंद दे रहा है और भारतीय गेंदबाजी के दौरान गेंद को बदल देता है। उनके इस बयान पर अब पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़े : आईसीसी ने शनिवार को घोषणा की कि हार्दिक पंड्या विश्व कप से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा लेंगे

वसीम अकरम – रजा का दिमाग जगह पर नहीं है

वसीम अकरम ने कहा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि वे आज कल क्या फूंक रहे हैं। मुझे भी चाहिए। क्योंकि उनका दिमाग जगह पर नहीं है। उन्हें ये मजाक लगता है। बेइज्जती अपनी तो करानी ही करानी है, हमारी तो मत कराओ। ये बहुत आसान चीज है। अंपायर मैच से पहले आता है। उसके पास 12 गेंदों का एक डिब्बा होता है। पहले गेंदबाजी करनी वाली टीम दो गेंद पिक करता है और अंपायर उसे अपना रखता है। वो आठ गेंदों दूसरी ड्रेसिंग रूम में लेकर जाता है। बैटिंग करनी वाली टीम भी दो गेंद पिक करती है। ये गेंद अंपायर अपने पास रख लेता है।’