ICC वर्ल्ड कप 2023: वर्ल्ड कप 2023 को लेकर BCCI के खिलाफ बड़ी बगावत। बीसीसीआई दुनिया की सबसे ताकतवर क्रिकेट बोर्ड है।
कई बार दूसरे देश के बोर्ड्स ने बीसीसीआई पर मनमानी करने के आरोप लगाए हैं। वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट की सुप्रीम बॉर्डी आईसीसी के पास बीसीसीआई की शिकायत पहुंची है।
वजह आगमी वनडे वर्ल्ड कप है। रिपोर्ट्स की माने तो कई क्रिकेट बोर्ड्स ने ये शिकायत की है। रिपोर्ट्स की माने तो बीसीसीआई के खिलाफ कई देशों ने मोर्चा (Front) खोल दिया है।
वर्ल्ड कप को लेकर सवालों के घेरे में घिरती नजर आ रही है बीसीसीआई। वर्ल्ड कप के आयोजन पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर क्या है पूरा मामला?
ये भी पढ़े: रविंद्र जडेजा को अमेरिका की सड़कों पर डांस करते हुए देखा गया
वर्ल्ड का आगाज 5 अक्टूबर से होना है। इससे पहले बीसीसीआई तैयारियों में जुटी है। लेकिन पाकिस्तान मीडिया में छपी एक रिपोर्ट की माने तो वर्ल्ड को लेकर बीसीसीआई की लेटलतीफी (Procrastination) ने कई क्रिकेट बोर्ड्स को नाराज कर दिया है।
पाक मीडिया के मुताबिक दुनिया के कई क्रिकेट बोर्ड्स ने इसे लेकर आईसीसी से शिकायत की है।
बोर्ड्स की नारजगी वर्ल्ड कप के फाइनल शेड्यूल को जारी नहीं किए जाने को लेकर है। साथ ही कई बोर्ड्स वर्ल्ड कप के मैचों की टिकटों की बिक्री नहीं शुरु होने से भी खफा हैं।
अभी तक वर्ल्ड का फाइनल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। साथ ही टिकटों की ब्रिकी शुरू नहीं होने से दुनिया भर फैंस नाराज है।
विदेशी फैंस वर्ल्ड कप के लिए भारत आने के लिए तैयार बैठे हैं, लेकिन शेड्यूल और टिकट बिक्री में हो रही देरी से उन्हें भी अपने प्लान तैयार करने में मुश्किल हो रही है।
आईसीसी और बीसीसीआई ने मिलकर पहले वर्ल्ड का शेड्यूल जारी कर दिया था। लेकिन वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बललाव हो सकता है।
अहमदाबाद और हैदराबाद के बाद अब कोलकाता में होने वाले इंग्लैंड-पाकिस्तान मैच की तारीख बदल सकती है। पहले यह मुकाबला 12 नवंबर को खेला जाना था, जिसे 11 नवंबर किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: दीपक का 31वां जन्मदिन: आपस में भिड़े CSK के दीपक चाहर और शिवम दूबे
भारत में वर्ल्ड का आयोजन ऐसे वक्त में हो रहा है जब देश में त्योहारों का सीजन है। दशहरा, दिवाली, काली पूजा इस दौरान पड़ रहे हैं। ऐसे में विदेशी टीमों को सुरक्षा देना पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन रही है।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…