IND vs AFG: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के अपने दूसरे मैच में बुधवार (11 अक्टूबर) को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराते हुए अच्छी शुरुआत की थी। वहीं अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों 6 विकेट से शिकस्त मिली थी।
यह भी पढ़े : ENG vs BAN: वनडे में सिर्फ 23 इनिंग में डेविड मलान का छठा वनडे शतक, छोड़ा बाबर आजम को पीछे
टीम इंडिया की नजरें जहां अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर होगी तो वहीं अफगानिस्तान की नजरें पहली जीत हासिल करने पर होगी।
IND vs AFG: ICC वर्ल्ड कप मैच के बारे में जानें सब कुछ
- भारत vs अफगानिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच 11 अक्टूबर 2023 को होगा।
- IND vs AFG आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
- IND vs AFG आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से होगा।
- भारत vs अफगानिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
- भारत vs अफगानिस्तान आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।
IND vs AFG वनडे रिकॉर्ड
भाIND vs AFG के बीच अब तक कुल 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिनमें से दो मैच भारत ने जीते हैं, जबकि एक मैच टाई रहा है। अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अभी तक कोई वनडे मैच नहीं जीती है।
इन दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 2014 में और आखिरी मैच 22 जून 2019 को खेला गया था, जिसमें भारत ने अफगानिस्तान को 11 रन से मात दी थी।
भारत vs अफगानिस्तान वनडे रैंकिंग
- भारत वनडे रैंकिंग: 1
- अफगानिस्तान वनडे रैंकिंग: 9
यह भी पढ़े : World Cup 2023: Ben Stokes पर जोस बटलर ने दिया चिंताजनक बयान
भारत vs अफगानिस्तान वर्ल्ड कप स्क्वॉड
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
अफगानिस्तान की टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।