IND vs AUS T20, सूर्यकुमार यादव: कप्तान हार्दिक पंड्या चोटिल होने के कारन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 नवंबर से शुरू होने वाली भारत की आगामी पांच मैचों की सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है क्योंकि इस स्टार ऑलराउंडर को अपने बाएं टखने में लगी चोट से उबरने के लिए और अधिक समय की आवश्यकता होगी। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भारत के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद की जाएगी, जोकि 15 नवंबर को मुंबई में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की वापसी मुश्किल

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, हार्दिक के 10 दिसंबर से डरबन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज तक फिट होने की संभावना है।

इनसाइड स्पोर्ट्स के अनुसार , “हार्दिक को फिट घोषित किए जाने और चयन के लिए उपलब्ध होने में कुछ समय लगेगा और उनके लिए रिहैबलिटेशन करना और फिर साउथ अफ्रीका सीरीज में संभावित वापसी की कोशिश करना ज्यादा व्यावहारिक होगा। ये निश्चित रूप से एनसीए स्पोर्ट्स साइंट टीम का फैसला होगा।‘’

माना जा रहा है कि पंड़्या की गैरमौजूदगी में या तो टी20 टीम के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव या फिर एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कमान मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में सूर्यकुमार और ऋतुराज, कौन होगा भारत का कप्तान?

हालांकि सूर्यकुमार अभी वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं लेकिन उनके टी20 सीरीज में खेलने की संभावना है। वहीं सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और पेस यूनिट को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जाना लगभग तय है।

सफेद गेंद के विशेषज्ञ खिलाड़ी आईपीएल के अलावा वनडे और टी20 के करीब 25-30 मैच खेल सकते हैं

ये लगभग तय नियम है कि भारत के सफेद गेंद के विशेषज्ञ खिलाड़ी (खासतौर पर बल्लेबाज) साल में आईपीएल के अलावा वनडे और टी20 के करीब 25-30 मैच खेल सकते हैं, अगर फिटनेस इसकी इजाजत दे। इसलिए अगर सूर्या खुद आराम नहीं मांगते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करने के सबसे पसंदीदा दावेदार हैं, लेकिन उनके नहीं खेलने पर दूसरी सबसे बढ़िया पसंद ऋतुराज गायकवाड़ होंगे।

यह भी पढ़े : टीम इंडिया के सेमीफाइनल पर फंसा पंगा! ना जगह तय है ना टीम

भारत की नजरें टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों पर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल आईपीएल के बाद जून-जुलाई में अमेरिका (यूएस, और वेस्टइंडीज) में होना है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम आयरलैंड और एशियन गेम्स में खेली टीम में से चुनी जाएगी।