img

टीम इंडिया के सेमीफाइनल पर फंसा पंगा! ना जगह तय है ना टीम

Sangeeta Viswas
6 months ago

ICC ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के सेमीफाइनल पर फंसा पंगा! ना जगह तय है ना टीम। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में तो पहुंच ही चुकी है। वहीं टीम ने पहले स्थान पर भी लीग स्टेज के अंत तक कब्जा जमा लिया है।

दोनों टीमों की पोजीशन इन्हीं दो स्थानों में बदल सकती है:-

तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का भी दूसरे व तीसरे स्थान पर रहना तय है। दोनों टीमों की पोजीशन इन्हीं दो स्थानों में बदल सकती है। यानी ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका का सेमीफाइनल में भिड़ना तय है।

ये भी पढ़े: Rachin Ravindra ने बेयरस्टो, बाबर, स्टोक्स को पछाड़कर नया विश्व कप बल्लेबाजी रिकॉर्ड बनाया

लेकिन टॉप पर मौजूद टीम इंडिया को किससे भिड़ना है अभी यह तय नहीं हो पाया है। इसमें एक पंगा यह भी है कि अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचा तो वेन्यू भी बदला जाएगा।

टीम इंडिया के सेमीफाइनल पर फंसा पंगा! ना जगह तय है ना टीम

दरअसल सेमीफाइनल के अभी अंतिम स्थान के लिए पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच टक्कर है। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड में से एक अगर सेमीफाइनल में पहुंची तो उसे टीम इंडिया के साथ 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े में भिड़ना होगा।

आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा Joint रूप से कर लिया गया था:-

लेकिन अगर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो भारतीय टीम के सेमीफाइनल की तारीख बदल जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की टीम मुंबई में नहीं खेलेगी, इसका फैसला पहले ही आईसीसी और बीसीसीआई द्वारा Joint रूप से कर लिया गया था।

यही कारण है कि अभी भारतीय टीम के सेमीफाइनल मैच की तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। न्यूजीलैंड की टीम गुरुवार को श्रीलंका का सामना कर रही है। न्यूजीलैंड को इस मैच में 172 का लक्ष्य मिला था |

टीम इंडिया के सेमीफाइनल पर फंसा पंगा! ना जगह तय है ना टीम

पाकिस्तान की सेमिफाइनल की राह मुश्किल होती दिखाई दे रही है:-

न्यूजीलैंड को 35 ओवर से पहले ही इस लक्ष्य को हासिल करना था परन्तु इस लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया जिससे अब पाकिस्तान की सेमिफाइनल की राह मुश्किल होती दिखाई दे रही है|

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच 11 नवंबर को खेलना है। अगर पाकिस्तान यह मैच सिर्फ जीती भी तो भी बाहर हो जाएगी। उसे ऐसे जीतना होगा कि वह न्यूजीलैंड से आगे नेट रन रेट में आ जाए।

उधर अफगानिस्तान को साउथ अफ्रीका से आखिरी मैच में 10 नवंबर को भिड़ना है। अगर अफगानिस्तान हारा तो बाहर होना तय है, लेकिन अगर वो जीता तो तीन टीमें 5-5 जीत के साथ 10-10 Point पर आ सकती हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है, क्योंकि उसका नेट रनरेट सबसे अच्छा है।

टीम इंडिया के सेमीफाइनल पर फंसा पंगा! ना जगह तय है ना टीम

ये भी पढ़े: प्रैक्टिस सेशन में टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

यानी 11 नवंबर शनिवार के दिन ही भारत को सेमीफाइनल में किससे भिड़ना है यह तय हो पाएगा। टीम इंडिया अपना आखिरी लीग मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी।

इस मैच का कोई वैसे खास मायने नहीं हैं क्योंकि टीम इंडिया अब टॉप पर ही रहेगी। इस मैच से पहले ही चारों सेमीफाइन लिस्ट भी तय हो जाएंगे।

Recent News