img

IND vs AUS: टीम इंडिया तीन स्पिनर के साथ उतरेगी मैदान में, टीम में होने वाली है फेरबदल

Sarita Dey
1 year ago

IND vs AUS: आईसीसी वर्ल्ड कप में मेजबान टीम भारत अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगा। रविववार को होने वाले मैच में भारतीय टीम कुछ बदलावों के साथ उतर सकती है। हाल में रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल को डेंग्यू होने के चलते पहले मैच में हिस्सा नहीं लेने की संभावनाएं हैं। वहीं, अब यह भी सामने आया है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में तीनों स्पिनरों को एक साथ उतार सकती है।

यह भी पढ़े : विश्व कप 2023 क्रिकेट मैच के दिन देर रात तक चलेगी दिल्ली मेट्रो

IND vs AUS: शुभमन गिल नेट पर नज़र नहीं आये

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत अपनी रणनीति तैयार कर चुका है। हाल ही में भारतीय टीम ने नेट पर जमकर पसीना बहाया था। इस बीच शुभमन गिल को छोड़कर पूरा भारतीय स्क्वाड नजर आया था। ऑस्ट्रेलिया को भारतीय पिचों में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कई बार जूझते देखा जा चुका है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई 3 वनडे मैचों की सीरीज में भी यही देखने को मिला था। रविचंद्रन अश्विन ने शुरुआती दो मैचों में कमाल की गेंदबाजी की थी।

IND vs AUS: तीनों स्पिनर – रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के शामिल होने की संभावना

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत तीनों स्पिन रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा के पहले मैच की प्लेइंग 11 में जगह दे सकता है। जबकि पेस अटैक में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज मौजूद रहेंगे। इस बीच हार्दिक पंड्या अतरिक्त पेस का विकल्प प्रदान करेंगे।

यह भी पढ़े : वर्ल्ड कप के पहले मैच में बाबर आजम फ्लॉप होने पर सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने काफी किफायती गेंदबाजी की थी। इस बीच ऑफ स्पिनर से बचने के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर जूझते नजर आए थे। जिसके लिए उन्होंने दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करना शुरु कर दिया था। इसके बावजूद अश्विन ने अगले ही ओवर में उनका विकेट चटकाया था। दूसरी ओर, स्पिनर कुलदीप यादव भी इन दिनों अपनी अच्छी फार्म में चल रहे हैं।

यह मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में स्थिति मैदान को देखकर भी तय की जाएगी।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान) , श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मो. शमी, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर।