IND vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड कप में 5 लगातार मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड का सामना करने के लिए लखनऊ पहुंच गई है। चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में भी अनुपस्थित रहेंगे। ऐसे में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने भारत बनाम इंग्लैंड मैच में टीम चयन के लिए 3 बड़ी समस्याएं होंगी।

यह भी पढ़े : वर्ल्ड कप को बीच में छोड़कर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन क्यों लौटे ढाका?

भारतीय टीम हार्दिक पंड्या के बिना लगातार अपना दूसरा खेलेगी । स्टार ऑलराउंडर की अनुपस्थिति महत्वपूर्ण निर्णय लेने में राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 बनाने के लिए थोड़ी कठिनाई होगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव एफ्फेक्टिवेली परफॉरमेंस नहीं दे पाए

भारत के पास रोस्टर में 14 खिलाड़ी बचे हैं, क्योंकि बीसीसीआई ने किसी प्रतिस्थापन की मांग नहीं की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई थी, लेकिन वह प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके थे।

इकाना की पिच धीमी होने के वजह से स्पिनरों को मिल सकती है मदद

इंग्लैंड के साथ होने वाला मैच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकानास्टेडियम में होगा। इकाना की पिच धीमी है। ऐसे में यहां स्पिनरों को मदद मिल सकती है, इस परिस्थिति भारतीय टीम को समीकरण बदलने की जरूरत है।

IND Vs ENG मैच में लेने होंगे यह तीन बड़े निर्णय

  • ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव?
  • तीन सीमर या तीन पेसर?
  • कौन होगा बाहर? सिराज या शमी?

तीन पेसर या तीन सीमर?

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों प्रकार की पिचें मौजूद हैं, एक जो बल्लेबाज के लिए बेहतर और दूसरी काली मिट्टी की पिच। अभी तक यहां हुए वर्ल्ड कप के तीनों मुकाबलों में लाल मिट्टी की पिचों का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में भारत बनाम इंग्लैंड मैच में काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : IPL 2024 Auction की नीलामी की वेन्यू और तारीख से जुड़ी जानकारी आई सामने

ईशान किशन या सूर्यकुमार यादव?

सूर्य कुमार यादव अपने वर्ल्ड कप डेब्यू में मात्र 2 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। जबकि शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन को मौका मिला। ईशान ने दो मैचों में क्रमशः 0 और 47 रन बनाए। लेकिन भारतीय टीम को हार्दिक पंड्या की जगह रविंद्र जडेजा के साथ किसी फिनिशर की जरुरत है। ऐसे में सूर्य कुमार यादव टीम इंडिया की प्राथमिकता बन सकते हैं।

तीन पेसर या तीन सीमर?

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों प्रकार की पिचें मौजूद हैं, एक जो बल्लेबाज के लिए बेहतर और दूसरी काली मिट्टी की पिच। अभी तक यहां हुए वर्ल्ड कप के तीनों मुकाबलों में लाल मिट्टी की पिचों का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में भारत बनाम इंग्लैंड मैच में काली मिट्टी की पिच का इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे में यह पिच धीमी सतह वाली होगी, जिस पर स्पिन गेंदबाजों को कुछ मदद मिलेगी। इस परिस्थिति में भारतीय टीम रवि अश्विन को वापिस लाना चाहेगी। इसके चलते मैच में रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ अश्विन अतिरिक्त स्पिनर हो जाएंगे।