ICC ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप को बीच में छोड़कर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन क्यों लौटे ढाका? विश्व कप में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपने गुरु नजमुल आबेदीन फहीम के साथ Training के लिए ढाका गए हैं,

टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैचों से पहले कोलकाता पहुंच गई है:-

जबकि बाकी टीम 28 अक्टूबर को नीदरलैंड और 31 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने मैचों से पहले कोलकाता पहुंच गई है।

ये भी पढ़े: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे अमोल मजूमदार

मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से 149 रनो से हार के एक दिन बाद शाकिब बुधवार दोपहर ढाका पहुंचे और आबेदीन के साथ Training करने के लिए सीधे शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम गए। यह Session तीन घंटे तक चला जिसमें शाकिब ने मुख्य रूप से नेट्स पर थ्रोडाउन लिया।

वर्ल्ड कप को बीच में छोड़कर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन क्यों लौटे ढाका?

नजमुल आबेदीन फहीम ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो को बताया, “वह आज पहुंचे। हम तीन दिनों तक Training लेंगे।” “आज, कल और परसों और फिर वह कोलकाता लौटेंगे। हमने आज उनकी बल्लेबाजी पर काम किया।”

बांग्लादेश अब तक अपने पांच में से चार मैच हार चुका है:-

शाकिब ने विश्व कप में बल्ले से संघर्ष किया है और चार पारियों में सिर्फ 56 रन बनाए हैं। उन्होंने छह विकेट भी लिए हैं. यह सब इसलिए है, क्योंकि बांग्लादेश अब तक अपने पांच में से चार मैच हार चुका है और अंक तालिका में सबसे नीचे है।

शाकिब अल हसन ने बताया कि उनकी टीम के हाथ से बाजी कहां फिसली। बांग्‍लादेश के कप्‍तान ने कहा, ”मेरे ख्‍याल से हमने 35 ओवर तक अच्‍छी गेंदबाजी की।

वर्ल्ड कप को बीच में छोड़कर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन क्यों लौटे ढाका?

क्‍लासेन ने जिस तरह पारी का अंत किया वो लाजवाब था:-

कुछ विकेट लिए और पांच के रन रेट से रन खर्च किए। यहां से फिर दक्षिण अफ्रीका हावी हो गया। especially क्विंटन डी कॉक। उन्‍होंने शानदार बल्‍लेबाजी की। फिर क्‍लासेन ने जिस तरह पारी का अंत किया वो लाजवाब था।”

वर्ल्ड कप को बीच में छोड़कर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन क्यों लौटे ढाका?

ये भी पढ़े:  ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने विश्व कप इतिहास का सबसे तेज़ शतक लगाया

बता दें कि बांग्‍लादेश की टीम को इस हार का तगड़ा झटका लगा है। शाकिब अल हसन के Leadership वाली बांग्‍लादेश की यह वर्ल्‍ड कप 2023 में पांच मैचों में चौथी हार थी और वो प्‍वाइंट्स टेबल में 10वें स्‍थान पर पहुंच गई है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों में चार जीत के साथ प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर काबिज है।