चाइनामैन के नाम से विश्व भर में मशहूर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) वैसे तो मैदान पर बेहद शांत दिखते हैं। लेकिन जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) रविवार को मुकाबले में किया उसको देखने के बाद सब हैरान रह गए। कुलदीप को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अपने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही लताड़ लगाते हुए देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारत ने 100 रनों से जीत दर्ज की।
यह भी पढ़े : SBI : महेंद्र सिंह धोनी बने एसबीआई के ब्रांड एंबेसडर
कुलदीप (Kuldeep) के एलबीडब्ल्यू की अपील को कप्तान रोहित शर्मा ने किया मना
दरअसल, 22वें ओवर में कुलदीप की एक गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन पूरी तरह चूक गए थे। यह गेंद पैड पर लगी और कुलदीप ने एलबीडब्ल्यू के लिए अपील की। अंपायर ने यहां नॉट आउट का इशारा किया। जिसके बाद कुलदीप ने कप्तान रोहित से रिव्यू लेने के लिए भी कहा लेकिन रोहित ने ऐसा नहीं किया।
रिप्ले में लिविंगस्टोन को साफ तौर पर आउट बताया गया
बाद में 24वें ओवर में इस गेंद का रिप्ले दिखाया गया। मैदान में बड़ी स्क्रीन पर जब रिप्ले में लिविंगस्टोन को साफ तौर पर आउट बताया गया तो कुलदीप सीधे रोहित के पास पहुंचे और रिव्यू न लेने को लेकर शिकायत की।
यह भी पढ़े : शमी और बुमराह ने इंग्लैंड को 100 रन से मात देकर वर्ल्ड कप से किया बाहर
कमेंटेटर – आप कप्तान से बहस नहीं कर सकते
इसके बाद रोहित भी उन पर गुस्सा होते नजर आए। आखिरी में कुलदीप अपनी फील्ड पोजिशन पर वापस लौट गए। इस दौरान कमेंटेटर भी यह कहते सुनाई दिए कि आप कप्तान से बहस नहीं कर सकते, वे ही टीम का चयन करते हैं. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।
IND vs ENG: भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही
भारत के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन रोहित शर्मा की 87 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा कारने उतरी इंग्लैंड की तरफ से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली और पूरी टीम 129 रनों पर ऑलआउट हो गई।