IND vs IRE T20 Series: भारत बनाम आयरलैंड सीरीज 18 अगस्त से शुरु होने जा रही है। इसके लिए भारतीय टीम (Team India) पहले ही डबलिन पहुंच चुकी है। इसकी अपडेट बीसीसीआई (BCCI) अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लगातार दे रहा है। बुधवार को भारतीय टीम ने नेट पर जमकर अभ्यास किया और पसीना बहाया। इस बीच टीम के सितारे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), रिंकू सिंह (Rinku Singh), प्रसिद्ध कृष्णा और ऋतुराज गायकवाड़ नीली जर्सी में नजर आए। बीसीसीआई ने देर शाम इसका एक वीडियो भी जारी किया।
यह भी पढ़े : आईसीसी ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के लिए ट्रॉफी को उत्तर प्रदेश के ताजमहल फोटो शूट के लिए भेजा
जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम 18 अगस्त को डबलिन में पहला टी-20 मुकाबला खेलेगी। इस बीच पीठ में स्ट्रेन की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे बुमराह वापिस अपनी लय में लौटते नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने बुमराह की घातक गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। मात्र 14 सेकंड की इस वीडियो में बुमराह ने नेट पर बल्लेबाज को दो गेंदे डाली हैं। जिसमें पहली गेंद से सीधे बल्लेबाज के हेलमेट और दूसरी गेंद से बिल्कुल पैरों में प्रहार किया गया। एशिया कप और विश्व कप से बुमराह की यह गेंदबाजी देख प्रशंसक गदगद हो उठे हैं।
यह भी पढ़े : England Cricket: Chris Woakes को जुलाई 2023 के ICC Men’s Player of the Month का ख़िताब दिया गया
बाकि टीम ने भी अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें वह नीली जर्सी पहने हाथ में बल्ला लिए नजर आ रहे हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार बल्लेबाज को भारतीय टीम में प्रदर्शन करते देखने के लिए प्रशंसक बेताब हैं। अभ्यास सत्र में प्रसिद्ध कृष्णा ने भी नेट पर कुछ गेंदे डाली। प्रसिद्ध भी हाल ही में चोट से उबरकर लौटे हैं। यह उनकी पहली सीरीज होगी।
भारत बनाम आयरलैंड मुकाबलों की बात करें तो तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा। मुकाबले भारतीय समय के अनुसार शाम 7:30 बजे शुरु होंगे। जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग जीओ सिनेमा ऐप पर की देखी जा सकेगी
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…