IND बनाम IRE T20 स्क्वाड 2023: जसप्रीत बुमराह टी20 में पहली बार बने कप्तान। इससे पहले इस फॉर्मेट में कर चुके हैं कप्तानी। टीम इंडिया ने ऐलान कर दिया है।
वहीं स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह काफी लंबे समय तक चोटिल होने के बाद वापसी कर रहे हैं और वहीं इस दौरे पर उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी भी मिल गई है।
यह भी पढ़ें: LPL 2023: इस लाइव मुकाबले के बीच मैदान पर एक सांप निकल आया
जसप्रीत आयरलैंड दौरे (IND vs IRE T20) के लिए टी20 सीरीज में कप्तान बने हैं। वहीं इससे पहले भी वो एक फॉर्मेट में कप्तान (Jasprit Bumrah Captaincy Records) बन चुके हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पिछले 11 महीनों से चोटिल चल रहे हैं। हालांकि आयरलैंड दौरे के लिए टी20 सीरीज में वो शानदार वापसी कर रहे है।
क्योंकि बीसीसीआई ने उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान का जिम्मा सौंप दिया है। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ को उपकप्तानी का जिम्मा मिला है।
स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार कप्तान बने हैं। हालांकि वो काफी लंबे समय के बाद वापसी कर रहे है।
क्योंकि इथने लंबे समय के बाद मैदान पर उतरना और डायरेक्ट इतनी बड़ी जिम्मेदारी को संभालना काफी कठिन होता है। ऐसे में बुमराह इस सीरीज के सहारे एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी देख रहे होंगे।
इस फॉर्मेट में कर चुके है कप्तानी
टीम इंडिया ने साल 2022 में अपने 6 कप्तानों का बदलाव किया था। क्योंकि भारत उस समय चोटों से जूझ रहा था और खिलाड़ी लगातार चोटिल हो रहे थे।
ऐसे में साल 2022 में भारत ने 6 कप्तानों का इस्तेमाल किया था। इस लिस्ट में बुमराह का भी नाम है क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा कोविड-19 के चलते बाहर हो गए थे।
ऐसे में बीसीसीआई ने जसप्रीत बुमराह को कप्तान का जिम्मा सौंप दिया था। वहीं इसी वजह से बुमराह टेस्ट क्रिकेट में कप्तान कर चुके है। हालांकि टी20 में जसप्रीत पहली बार कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: IND vs WI तीसरा वनडे: ड्वेन ब्रावो के बेटे ने रोहित शर्मा के साथ की मस्ती
टीम इंडिया– 1. जसप्रीत बुमराह (कप्तान), 2. रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), 3. यशस्वी जयसवाल, 3. तिलक वर्मा, 4. रिंकू सिंह, 5. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 6. जितेश शर्मा (विकेटकीपर), 7. शिवम दुबे, 8. डब्ल्यू सुंदर, 9. शाहबाज अहमद, 10. रवि बिश्नोई, 11. प्रसिद्ध कृष्णा, 12. अर्शदीप सिंह, 13. मुकेश कुमार, 14. आवेश खान।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…