IND vs SA 2nd T20I: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 दिंसबर यानि आज खेलेगी. रात 8.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होगी. पहला मुकाबला बारिश के कारन नहीं हो पाया। इस मुकाबले में दोनों टीमें अपने तरफ सी जी जान लगा देगी क्युकि एक जीत मात्र से सीरीज को न गंवाने की गारंटी पक्की हो जाएगी. इसीलिए दोनों टीमें इस मुकबले को जीतकर सीरीज में बढ़त लेने के लिए पूरा-पूरा जोर लगाते नजर आएंगी.
यह भी पढ़े : 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्पोर्ट्स इवेंट्स, IPL है पहले नंबर पर
हालाँकि सीरीज दक्षिण अफ्रीका में हो रही है, लेकिन यहां भारतीय टीम के नाम जीत के दावे ज्यादा मजबूत हैं. क्योंकि पिछले 8 सालों में दक्षिण अफ्रीका ने एक बार भी भारतीय टीम को टी20 सीरीज में मात नहीं दे सकी है. इस दौरान चार टी20 सीरीज हुई हैं और इनमें से दो भारत ने जीती है और दो ड्रॉ रही हैं. दक्षिण अफ्रीका को आखिरी बार भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सफलता साल 2015 में मिली थी. तब प्रोटियाज टीम ने भारत को भारतीय मैदानों पर ही 2-0 से पटखनी दी थी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 8 टी20 सीरीज हुई हैं. इन 8 में से 2 सीरीज ड्रॉ रही हैं और 4 सीरीज भारत ने जीती हैं. यानी महज दो श्रृंखलाएं ही दक्षिण अफ्रीका के हिस्से आई हैं.
दक्षिण अफ्रीका में खेली गई 4 टी20 सीरीज में भारत ने मेजबान टीम को 3 बार हराया है. प्रोटियाज टीम अपने घरेलू मैदानों पर महज एक बार भारत को सीरीज हरा पाई है.
यह भी पढ़े : IPL 2024 की नीलामी लिस्ट जारी, 23 खिलाड़ियों को 2 करोड़ के हाईएस्ट बेस प्राइस पर रखा गया
IND vs SA T20I Series : ओवरऑल रिकॉर्ड
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…