IND vs WI 1st T20: भारत बनाम वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के बाद अब पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 3 अगस्त यानी गुरुवार को खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच में भारतीय समयनुसार शाम 8 बजे से ब्रायन लारा स्टेडियम, तरौबा, त्रिनिदाद में खेलने उतरेंगी। लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल (Shubman Gill) को समुद्र किनारे pose देते हुए नजर आये।
यह भी पढ़े : World Cup से बाहर हो सकते हैं Shreyas Iyer, KL Rahul का Asia Cup खेलना मुश्किल
गौरतलब है कि शुबमन गिल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो उपलोड की है, जिसमें वह वेस्टइंडीज में समुद्र किनारे बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फोटो में खिलाड़ी ने सफ़ेद और हरी रंग की शर्ट पहनी है।
गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इससे पहले टेस्ट और वनडे सीरीज के पहले दूसरे मुकाबले में गिल का बल्ला नहीं चला। अब गिल से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में काफी उम्मीदें होंगी।
यह भी पढ़े : BCCI फिर मालामाल होगा, media rights के लिए जारी किया टेंडर
टीम इंडिया टी20 स्क्वॉड: शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज टी20 स्क्वॉड: ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, जेसन होल्डर, काइल मेयर, ओडीन स्मिथ, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन (विकेट कीपर), शाई होप (विकेट कीपर), अकील होसिन, अलजारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय, ओशाने थॉमस।
You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…
You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…