IND vs WI T20 सीरीज 2023: वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान। वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है।
वहीं इस टी20 सीरीज के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी है।
यह भी पढ़े: अजित अगरकर: BCCI चयन समिति के अध्यक्ष की बढ़ी तीन गुना सैलरी
जबकि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को उपकप्तान चुना गया है। नए खिलाड़ी के रूप में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar), तिलक वर्मा (Tilak Varma) और यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में जगह मिली है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं इस सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से।
जबकि सीरीज का अंतिम मुकाबला 13 अगस्त को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को चुना गया है, जिनका नाम मुकेश कुमार, तिलक वर्मा और यशस्वी जयसवाल है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के स्क्वाड की घोषणा होने से पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की रिंकू सिंह को टीम में चुना जाएगा।
लेकिन बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए रिंकू को टीम में जगह नहीं दी। आईपीएल 2023 में रिंकू की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा देखने को मिला था।
वहीं फैन्स को भारतीय चयनकर्ताओं से आगामी सीरीज में उम्मीद होगी की रिंकू सिंह को टीम में जगह दें।
यह भी पढ़े: अजित अगरकर: BCCI चयन समिति के अध्यक्ष की बढ़ी तीन गुना सैलरीIND vs WI टेस्ट सीरीज़ 2023: टीम इंडिया से मिलने पहुंचे गैरी सोबर्स
भारत की टी20 टीम: 1. इशान किशन (विकेटकीपर), 2. शुबमन गिल, 3. यशस्वी जयसवाल, 4. तिलक वर्मा, 5. सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), 6. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 7. हार्दिक पंड्या (कप्तान), 8. अक्षर पटेल, 9. युजवेंद्र चहल, 10. कुलदीप यादव, 11. रवि बिश्नोई, 12. अर्शदीप सिंह, 13. उमरान मलिक, 14. अवेश खान, 15. मुकेश कुमार।
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…