भारतीय स्पिन अटैक के बैकबोन कहे जाने वाले घातक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन आश्विन ‘Family Medical Emergency’ यानि ‘पारिवारिक आपात स्थिति’ के कारण राजकोट में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच से अपना नाम वापिस ले लिया है। यह घोषणा शुक्रवार, 16 फरवरी को देर रात दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हुई।
BCCI ने मीडिया रिलीज़ में रविचंद्रन आश्विन के बारे में कहा :-
BCCI ने शुक्रवार, 16 फरवरी को एक मीडिया रिलीज़ में कहा,” रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक चिकित्सा आपातकाल के कारण तत्काल प्रभाव से टेस्ट टीम से हट गए हैं। इस चुनौतीपूर्ण समय में, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम अश्विन का पूरा समर्थन करती है।”
मीडिया रिलीज़ में बोर्ड ने आगे कहा :-
साथ ही मीडिया रिलीज़ में बोर्ड ने आगे कहा, ” खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों का स्वास्थ्य और कल्याण बेहद महत्वपूर्ण है। बोर्ड प्राइवेसी का सम्मान करने का अनुरोध करता है। अश्विन और उनका परिवार इस समय बेहद चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।”
“बोर्ड और टीम अश्विन को हर जरुरी सहायता देना जारी रखेगी और जरुरत के अनुसार सपोर्ट करने के लिए कम्युनिकेशन के रास्ते खुले रखेगी। टीम इंडिया इस सेंसिटिव पीरियड के दौरान फैंस और मीडिया की समझ और सिम्पथी की सराहना करती है।”
BCCI के वाईस-प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने एक्स पर रविचंद्रन आश्विन के बारे में लिखा :-
साथ ही BCCI के वाईस-प्रेसीडेंट राजीव शुक्ला ने एक्स पर लिखा,” आर अश्विन की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उन्हें अपनी मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना होगा।”
बात करे मैच की तो तीसरे टेस्ट में अभी भी तीन दिन का खेल बचा है और अश्विन की अनुपस्थिति के कारण अब भारतीय टीम को केवल दस खिलाड़ियों के साथ मैच को आगे बढ़ाना होगा।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड मजबूत स्तिथि में :-
साथ ही दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड 2 विकेट गवाकर 207 रन बना चुकी है जिसमें सबसे बड़ा योगदान शतकवीर बेन डकेट का रहा जिन्होनें अब तक 118 गेंदो में 22 चौके और 2 छक्कों की मदद से 133 रन बना लिए है।
इसके अलावा पहली पारी में भी हमे दो शतक देखने को लिए थे। इसमें रोहित शर्मा ने 131 रन बनाये तो वही रविंद्र जडेजा ने 112 रन की पारी खेली।
गेंदबाज़ी की बात करे तो भारत की पहली पारी में इंग्लैंड के मार्क वुड ने सबसे जयादा 4 विकेट लिए ।
ये भी पढ़े :-