img

क्या ‘चोकर्स’ आखिरकार जीत पाएंगे? दक्षिण अफ्रीका का हाई स्कोरिंग रहस्य

Sangeeta Viswas
3 months ago

टी20 वर्ल्ड कप 2024: क्या ‘चोकर्स’ आखिरकार जीत पाएंगे? दक्षिण अफ्रीका का हाई स्कोरिंग रहस्य. अमेरिका और कनाडा में होने वाले T20 World Cup 2024 में 6 बार चैंपियन बन चुकी टीमों के अलावा, कई ‘अंडरडॉग’ टीमें भी अपना दम दिखाएंगी।

अब तक न तो वनडे और न ही टी20 वर्ल्डकप जीत पाई

इनमें से एक टीम है दक्षिण अफ्रीका, जो ICC के 12 फुल मेंबर्स में से अब तक न तो वनडे और न ही टी20 वर्ल्डकप जीत पाई है।

ये भी पढ़े 12 रन पर ढेर हो गई टीम, 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके!

लेकिन, क्या आप जानते हैं कि ‘चोकर्स’ के नाम से मशहूर यह टीम सबसे ज्यादा बार 200+ का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रखती है? जी हाँ, 5 बार 200+ का स्कोर बनाने के बावजूद, दक्षिण अफ्रीका कभी फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई है।

क्या ‘चोकर्स’ आखिरकार जीत पाएंगे? दक्षिण अफ्रीका का हाई स्कोरिंग रहस्य

2016 में उन्होंने एक ही टूर्नामेंट में दो बार 200+ का स्कोर बनाया था, लेकिन दोनों ही बार सेमीफाइनल में हार गई थी।

तो क्या इस बार दक्षिण अफ्रीका का ‘चोकर्स’ का तमगा धुल पाएगा?

ये भी पढ़े   एक सप्ताह बाद ही राजनीति से बना ली दूरी.. कौन है वो भारतीय मूल का क्रिकेटर?

टीम में हैं कई धाकड़ खिलाड़ी:

  • एडेन मार्कराम (कप्तान)
  • हेनरिक क्‍लासेन
  • डेविड मिलर
  • क्विंटन डिकॉक
  • कगिसो रबाडा
  • टी स्‍टब्‍स
  • गेराल्‍ड कोएट्जी

इन खिलाड़ियों के दम पर क्या दक्षिण अफ्रीका इस बार खिताब जीत पाएगी?

Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click Here

Recent News