एमएस धोनी का 42वां जन्मदिन: ‘माही के मतवाले’ पूर्व कप्तान को देंगे खास तोहफा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कल 7 जुलाई को अपना 42वां जन्मदिन मनाएंगे।
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने साल 2020 में 15 अगस्त को क्रिकेट जगत को अलविदा कहा था।
यह भी पढ़े: IND vs WI T20 सीरीज 2023: वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
हालांकि धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए नजर आते है और उन्होंने इस साल चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी कप्तानी से पांचवी बार खिताब भी दिला दिया है।
वहीं धोनी की फैन फॉलोइंग दुनियाभर में देखी जाती है और इसी वजह से उनके 42वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें एक खास तोहफा पेश करेंगे।
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 42वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें खास तोहफा भेंट कर रहे हैं।
धोनी के हैदराबादी फैंस उनके बर्थडे पर 52 फीट ऊचा कटआउट तैयार किया है और फैंस उनके जन्मदिन पर इसका जश्न करेंगे।
हालांकि धोनी के बर्थडे से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाईयां मिलने लगी है और फैंस उनके पोस्टर को फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आईपीएल 2023 के बाद ऐसा मना जा रहा था कि धोनी अब पूरी तरह क्रिकेट से दूरी बना लेंगे। लेकिन 16वें सीजन में चैंपियन बनने के बाद कप्तान धोनी ने इस फैसला को टाल दिया है।
सीएसके के सीईओ ने संदेह भी दिया था कि धोनी अगला सीजन आईपीएल 2024 में भी खेल सकते हैं। हालांकि आईपीएल 2023 में उनके लड़खड़ाते देखा गया था और घुटने में पट्टी बांधे बी देखा गया था।
उसके बाद से ही लोग सोच रहे थे कि धोनी का यह आखिरी सीजन है। हालांकि अब धोनी के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि धोनी के आईपीएल 2024 में खेलने की उम्मीद काफी बढ़ गई है।
टीम इंडिया करे पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती है और ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं। हालांकि उन्होंने साल 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी क्रिकेट डेब्यू किया था।
वहीं उन्होंने भारत के लिए 90 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.01 की औसत से 4876 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 350 वनडे मैचों की 297 पारियों में 50.06 की औसत से 10773 रन बनाए हैं।
यह भी पढ़े: अजित अगरकर: BCCI चयन समिति के अध्यक्ष की बढ़ी तीन गुना सैलरी
वहीं धोनी ने 98 टी20 मैचों की 85 पारियों में 37.06 की औसत से 1617 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 108 अर्धशतक और 16 शतक लगाए हैं।
You will get PS-W vs ST-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs IND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get OMN vs NED Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs ENG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SS-W vs BH-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get MS-W vs MR-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…