img

पाकिस्तान क्रिकेट सीनियर खिलाड़ी ने बताया- बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें

Sangeeta Viswas
7 months ago

ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट सीनियर खिलाड़ी ने बताया- बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें। पाकिस्तान क्रिकेट में इनदिनों जमकर उथल-उथल देखने को मिल रही है।

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं:-

इसकी वजह वर्ल्ड कप 2023 में बाबर एंड कंपनी का निराशजनक प्रदर्शन है। यही वजह है कि फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: हार्दिक पांड्या की वापसी पर कौन होगा बाहर, क्या सूर्यकुमार लेंगे श्रेयस अय्यर की जगह?

खिलाड़ियों के निराशजक प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के एक सीनियर खिलाड़ी ने पीसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें, जिससे वह अपने हिसाब से फैसले ले सकें।

वर्ल्ड कप के बीच सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट में भारी उठापटक देखने को मिल रही है। हाल ही में बाबर आजम की प्राइवेट चैट को मीडिया में रिलीज कर दिया गया था। बात यहीं तक नहीं रुकी।

पाकिस्तान क्रिकेट सीनियर खिलाड़ी ने बताया- बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें

इंजमाम के resign देने की वजह हितों का confrontation बताया जा रहा है:-

जारी बवंडर के बीच टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी अपने पद से resign दे दिया है। इंजमाम के resign देने की वजह हितों का confrontation बताया जा रहा है।

पाकिस्तान के एक सीनियर खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि हम वर्ल्ड कप 2023 में फेल हो जाएं।

वे चाहते ही नहीं हैं कि हम वर्ल्ड कप जीतें, ताकि वह अपनी मन के मुताबिक टीम में बदलाव कर सकें और यह तय कर सकें कि कौन सा खिलाड़ी टीम में रहेगा और कौन कप्तानी करेगा।’

पाकिस्तान क्रिकेट सीनियर खिलाड़ी ने बताया- बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें

सेमी फाइनल की रेस से करीब बाहर हो गई है पाकिस्तान:

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी मुकाबले को छोड़कर अब तक कुल छह मुकाबले खेले हैं।

ये भी पढ़े:  गौतम गंभीर ने फिर से कोहली को किया Target और रोहित की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात

पाकिस्तान क्रिकेट सीनियर खिलाड़ी ने बताया- बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें

इस बीच उन्हें दो मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि चार मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। Point- Table में टीम के चार Point (-0.387) हैं और वह सातवें स्थान पर काबिज हैं।

Recent News