ICC ODI World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट सीनियर खिलाड़ी ने बताया- बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें। पाकिस्तान क्रिकेट में इनदिनों जमकर उथल-उथल देखने को मिल रही है।
इसकी वजह वर्ल्ड कप 2023 में बाबर एंड कंपनी का निराशजनक प्रदर्शन है। यही वजह है कि फैंस के साथ-साथ पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भी लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं।
ये भी पढ़े: हार्दिक पांड्या की वापसी पर कौन होगा बाहर, क्या सूर्यकुमार लेंगे श्रेयस अय्यर की जगह?
खिलाड़ियों के निराशजक प्रदर्शन के बीच पाकिस्तान के एक सीनियर खिलाड़ी ने पीसीबी पर बड़ा आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बोर्ड चाहता ही नहीं है कि हम वर्ल्ड कप जीतें, जिससे वह अपने हिसाब से फैसले ले सकें।
वर्ल्ड कप के बीच सीजन में पाकिस्तान क्रिकेट में भारी उठापटक देखने को मिल रही है। हाल ही में बाबर आजम की प्राइवेट चैट को मीडिया में रिलीज कर दिया गया था। बात यहीं तक नहीं रुकी।
जारी बवंडर के बीच टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी अपने पद से resign दे दिया है। इंजमाम के resign देने की वजह हितों का confrontation बताया जा रहा है।
पाकिस्तान के एक सीनियर खिलाड़ी ने नाम न छापने की शर्त पर क्रिकबज्ज से बातचीत के दौरान कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता है कि हम वर्ल्ड कप 2023 में फेल हो जाएं।
वे चाहते ही नहीं हैं कि हम वर्ल्ड कप जीतें, ताकि वह अपनी मन के मुताबिक टीम में बदलाव कर सकें और यह तय कर सकें कि कौन सा खिलाड़ी टीम में रहेगा और कौन कप्तानी करेगा।’
वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ जारी मुकाबले को छोड़कर अब तक कुल छह मुकाबले खेले हैं।
ये भी पढ़े: गौतम गंभीर ने फिर से कोहली को किया Target और रोहित की कप्तानी को लेकर कही बड़ी बात
इस बीच उन्हें दो मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि चार मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। Point- Table में टीम के चार Point (-0.387) हैं और वह सातवें स्थान पर काबिज हैं।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…