राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी: WC 2023 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को नया कोच मिलने वाला हैं।

भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का खिताब जीते या नहीं:-

टीम इंडिया भारत में होने वाले वर्ल्ड कप का खिताब जीते या नहीं। लेकिन टीम को नया कोच मिलना तय हैं।

यह भी पढ़े: MLC 2023: मेजर लीग क्रिकेट में गेंदबाज राशिद खान अपना जलवा बिखेर रहे हैं

वहीं वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की छुट्टी होने वाली है। द्रविड़ ने साल 2021 में रवि शास्त्री का जगह ली थी।

राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी: WC 2023 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

वह शुरुआत में नौकरी नहीं करना चाहते थे:-

बीसीसीआई के एक सूत्र ने स्पोर्ट को बताया है कि “यह उनके लिए एक कठिन यात्रा रही है। राहुल को सुलझी हुई जिंदगी पसंद है और इसीलिए वह शुरुआत में नौकरी नहीं करना चाहते थे।

उन्हें अपने परिवार का प्रबंधन करने के साथ-साथ लगातार लंबे दौरों पर टीम के साथ यात्रा भी करनी पड़ती है। भले ही भारत विश्व कप जीत जाए, फिर भी वह अपने भविष्य पर फैसला लेंगे”।

राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी: WC 2023 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा है कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले या बाद में हम राहुल से बात करेंगे।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पोर्ट से काफी कुछ बताया:-

हालांकि अभी हम सिर्फ भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप 2023 की जीत पर फोकस कर रहे हैं। वहीं बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पोर्ट से काफी कुछ बताया है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्पोर्ट से कहा कि “राहुल के साथ विस्तार या नवीनीकरण पर कोई चर्चा नहीं हुई है। हम सभी का ध्यान इस समय विश्व कप पर है।’

राहुल द्रविड़ की होगी छुट्टी: WC 2023 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

यह भी पढ़े: लगातार विवादों में रहने वाले पृथ्वी शॉ बोले- ‘मुझे अब अकेले रहना अच्छा लगने लगा है’

हम विश्व कप से पहले राहुल के साथ चर्चा करेंगे और इसके आसपास एक आकस्मिक योजना तैयार करेंगे। अब तक, हमें कोई संकेत नहीं मिला है कि वह जारी नहीं रखना चाहते हैं”।