Hindi

रियल एस्टेट बिजनेस के बड़े खिलाडी है सुरेश रैना, इतनी है नेट वर्थ

Suresh Raina Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना रिटायरमेंट के बाद भी क्रिकेट से अलग नहीं हुए हैं। उन्हें अक्सर नेट्स में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए देखे गया हैं। क्रिकेट के अलावा उन्होंने अपना बिजनेस कई फील्ड में स्टार्ट किया है, जिसमे उनका मेन बिज़नेस रियल स्टेट का है.

यह भी पढ़े : Gautam Gambhir Change Statement: मेरे पसंदीदा क्रिकेट पार्टनर एमएस धोनी

सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेट सुरेश रैना ने साल 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। रैना भारत के एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रहे हैं। क्रिकेट के खेल से बेशक सुरेश ने रिटायरमेंट ले लिया हो लेकिन उन्होंने बिजनेस में अपनी दूसरी पारी भी शानदार आगाज किया है। क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद रैना ने कई बड़े बिजनेस अपने अपना निवेश किया है।

रैना ने कई जगहों पर रियल स्टेट बिजनेस में अपना निवेश किया है

उन्होंने अपना रियल स्टेट बिजनेस में भी काफी इन्वेस्ट किया है। सुरेश ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें महंगी गाड़ियों का बहुत शौक था लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें सलाह दी थी कि वह रियल स्टेट में अपना पैसा लगाए और उन्होंने ऐसा ही किया। देश भर में रैना ने कई जगहों पर रियल स्टेट बिजनेस में अपना निवेश किया है। गाजियबाद स्थित में घर की कीमत भी करीब 18 करोड़ है। हम आपको रैना के फैले हुए बिजनेस के बारे में बताते है।

सुरेश का नेट वर्थ

सुरेश अपने क्रिकेटिंग करियर में कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल किया। इसके साथ-साथ ही उन्होंने बिजनेस के फिल्ड में भी काफी आगे बड़े है । यही कारण है कि उनका कुल नेटवर्थ करीब 200 करोड़ का बताया जा रहा है। रैना ने कई छोटी-बड़ी कंपनियों में निवेश किया है।

यह भी पढ़े : MS Dhoni: कैप्टन कूल को भाए लाटी के कार्टून, अपने परिवार के साथ पहुंचे थे उत्तराखंड

कमाई का सबसे बड़ा जरिया विज्ञापन

सुरेश की कमाई का सबसे बड़ा जरिया विज्ञापन रहा है। वह कई बड़े ब्रांड के लिए विज्ञापन में नजर आ चुके हैं, जिसमें एडिडास, टाइमेक्स, मैगी, इंटेक्स, बूट्स एनर्जी ड्रिंक्स, पेप्सीको, आरके ग्लोबल और एचपी जैसी कंपनियां शामिल हैं। इसके अलावा रैना भारतपे, एलिस्टा और बुकिंग.कॉम जैसे कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर भी रह चुके हैं जिससे उनकी मोटी कमाई हुई है।

रैना बेबी केयर ब्रांड जिसे माटे नाम से जाना जाता है उसके वह को फाउंडर हैं

इसके अलावा रैना बेबी केयर ब्रांड जिसे माटे नाम से जाना जाता है उसके वह को फाउंडर हैं। यह कंपनी बच्चों से जुड़ी कैमिकल फ्री आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बनाती है। वहीं उन्होंने एक स्टार्टअप सही कॉइन भी अपना पैसा निवेश किया है जो क्रिप्टो करंसी से जुड़ी हुई है। इसके अलावा हाल ही में उन्होंने रेस्टोरेंट बिजनेस में भी एंट्री मारी है।

एम्सर्टडम में अपना एक रेस्टोरेंट

रैना ने एम्सर्टडम में अपना एक रेस्टोरेंट चेन शुरू किया है जहां इंडियन कुजिन सर्व किया जाता है। रैना ने बताया कि उनका सपना था कि वह अपना एक रेस्टोरेंट शुरू करना चाहते हैं। रैना को कुकिंग का भी बहुत शौक है। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कुकिंग से संबंधित वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं।

सुरेश का करियर

सुरेश ने टीम इंडिया के लिए 2005 में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से वह भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैचों में मैदान पर उतरे थे। टेस्ट क्रिकेट में रैना ने 768 रन बनाए। वहीं वनडे में उनके नाम 5615 रन दर्ज है। इसके अलावा टी20 में 1604 रन बनाए हैं। वनडे में रैना के नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल है।

Sarita Dey

Sarita Dey is a professional Sports News writer. She is always ready to learn new things as she can.

Recent Posts

AU-W vs EN-W Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get AU-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…

9 hours ago

JSK vs PC Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get JSK vs PC Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match…

11 hours ago

OV vs ND Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get OV vs ND Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…

12 hours ago

HEA vs HUR Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get HEA vs HUR Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…

12 hours ago

DV vs MIE Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get DV vs MIE Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…

14 hours ago

KHT vs CHK Dream11 Prediction Today with Playing XI, Pitch Report, Player Stats & Overall Stats

You will get KHT vs CHK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…

16 hours ago