img

Rohit Sharma: मेरे फोन में ट्विटर या इंस्टाग्राम नहीं है, यह ऐप समय और ऊर्जा की बर्बादी करता है

Sarita Dey
7 months ago

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को मौजूदा दौर में दुनिया का बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज माना जाता है. कप्तान के बारे में ये मशहूर है कि अगर वे क्रीज पर हैं तो कुछ भी कर सकते हैं. इसलिए उनके नाम का खौफ गेंदबाजों के मन बैठा हुआ रहता है. लेकिन रोहित जितने बेहतरीन क्रिकेटर और कप्तान हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं और जिंदगी को लेकर उनकी सोच काफी अलग है. इस बात का खुलासा हाल में दिए उनके एक बयान से भी स्पष्ट होता है.

यह भी पढ़े : नए रोल में World Cup की ट्रॉफी के साथ नजर आएंगे Sachin Tendulkar, हर भारतीय को होगा गर्व

रोहित शर्मा: मेरे मोबाईल में ट्वीटर और इंस्टाग्राम एप नहीं है

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा, ‘पिछले 9 महीने से मेरे मोबाईल में ट्वीटर और इंस्टाग्राम एप नहीं है. अगर कोई commercial post होता है तो वो मेरी पत्नी देखती हैं. ये एप भ्रमित करने वाले हैं और समय तथा उर्जा को बर्बाद करते हैं. इसलिए मैंने अपने मोबाईल में इन्हें नहीं रखने का फैसला किया है क्योंकि अगर ये इन्सटॉल रहेंगे तो मैं देखूंगा ही.’

Rohit Sharma

Rohit Sharma के बारे में मशहूर हैं ये किस्से

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहते हैं. इसके साथ ही उनके बारे में कई और किस्से भी मशहूर हैं जैसे वे दोस्तों के दोस्त हैं. मजाकिया इंसान हैं, उन्हें भूलने की आदत है. कभी कभी विदेशी दौरों से लौटते हुए वे अपना पासपोर्ट भी भूल जाते हैं. इसके साथ क्रिकेट में इतनी सफलता, दौलत, शोहरत कमाने के बाद भी रोहित के पांव जमीं पर रहते हैं. ये बातें भी उनके दोस्त और सीनियर क्रिकेटर अक्सर कहते हुए मिल जाते हैं.

यह भी पढ़े : Virat Kohli जल्द ही टीम से जुड़ने को तैयार, साथियों के साथ चेन्नई के लिए भरेंगे उड़ान

भारत को चाहिए 2019 वाला रोहित

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिहाज से टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. अगर वे बतौर ओपनर सफल रहते हैं तो कई मैच अकेले दम वे जिता सकते हैं. लंबी पारियां खेलने के लिए मशहूर रोहित का फॉर्म हाल के कुछ वर्षों में अनियमित रहा है और वे क्रीज पर काफी जल्दीबाजी में रहते हैं. यही वजह है कि उन्हें वनडे में शतक लगाए लगभग 1 साल से ज्यादा हो गया है.

Recent News