S Sreesanth FIR Lodged: एस. श्रीसंत फिर से पूर्व गेंदबाज के खिलाफ धोखाधड़ी के केस में दर्ज हुई FIR . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज एस. श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता रहा है।
वह कहीं भी क्यों ना रहें कोई ना कोई नया विवाद उनको ढूंढ ही लेता है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद उनके ऊपर लाइफ बैन लगा था।
हालांकि, बाद में वह बैन हटा लेकिन उनकी उम्र तब तक बढ़ चुकी थी। अब 2007 और 2011 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहा यह स्टार खिलाड़ी फिर से विवादों में आ गया है। केरल पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
अगर एजेंसी इनपुट की मानें तो एस. श्रीसंत समेत कुल तीन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। यह मामला अप्रैल 2019 का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े: IPL 2024 से पहले ‘CSK’ को लगा बड़ा झटका, ‘Ben Stokes’ ने लिया अपना नाम वापिस
जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के कोल्लूर में एक स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने के लिए राजीव कुमार, एस. श्रीसंत और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल 2019 को 18.70 लाख रुपए एक युवक से लिए थे।
उस युवक का नाम है सरीश गोपालन जो चूंडा के रहने वाले हैं और उन्होंने इस मामले में इन तीनों के खिलाफ शिकायत की है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि, उन्होंने स्पोर्ट्स एकेडमी के निर्माण में यह पैसा लगाया था। उन्हें उम्मीद थी कि वह इसके पार्टनर भी बनेंगे। इस शिकायत के बाद श्रीसंत समेत तीनों लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इसके तहत तीनों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। श्रीसंत इस मामले के तीसरे आरोपी हैं। आगे पुलिस इस पर क्या एक्शन लेगी यह अभी देखने वाली वात होगी। यह पूरा मामला केरल के उत्तरीय डिस्ट्रिक्ट का है।
श्रीसंत जहां 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में फंसे थे। जिसके बाद 2023 में उनके ऊपर से बैन हटा। फिर अपने करियर के दौरान वह हरभजन सिंह के साथ थप्पड़ विवाद में भी फंसे थे।
ये भी पढ़े: 6 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन हुए कैरेबियाई दिग्गज
इसके अलावा अपने करियर के दौरान भी एग्रेसिव नेचर के कारण उनका और विवादों का नाता हमेशा स्ट्रॉन्ग बना रहा। फिर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस में भी वह आए और वहां भी उनके कई विवाद देखने को मिले।
You will get SIX vs REN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA-W vs EN-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get WI vs BAN Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get SA vs PAK Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get IN-W vs WI-W Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…
You will get ZIM vs AFG Dream11 Team and Prediction. Also, we will provide a match analysis,…