भारतीय टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ऐलान किया है कि वे 2024 में हज यात्रा पर जाएंगी। यह खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। सानिया मिर्जा से पहले, कई भारतीय खिलाड़ी भी हज और उमराह कर चुके हैं।
इनमें से एक नाम है क्रिकेटर इरफान पठान का। साल 2022 में इरफान पठान अपनी पत्नी, बच्चों और परिवार के साथ उमराह करने सऊदी अरब गए थे।
उन्होंने मक्का में उमराह अदा की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की थीं। इन तस्वीरों में इरफान पठान सफेद कपड़े पहने हुए दिख रहे थे।
ये भी पढ़े: रेस्टोरेंट से रनों का तूफान! मोनाक पटेल का Amazing क्रिकेट सफर
इरफान पठान का उमराह
इरफान पठान ने उमराह के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए लिखा था कि “अपने जीवन के सबसे खास लोगों के साथ उमराह करना मेरे लिए सबसे अच्छा और शांतिपूर्ण अनुभव रहा।”
गौरतलब है कि इरफान पठान ने साल 2016 में अपनी पत्नी सफा बेग से भी मक्का में ही निकाह किया था।
इरफान पठान का क्रिकेट करियर
इरफान पठान ने साल 2020 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैचों में 100 विकेट, 120 वनडे मैचों में 173 विकेट और 24 टी20 मैचों में 28 विकेट लिए थे।
उमराह का महत्व
उमराह को हज का ही एक छोटा रूप माना जाता है। यह अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगने का एक तरीका है।
माना जाता है कि उमराह करने से जीवनभर के पापों से मुक्ति मिल जाती है।
ये भी पढ़े: सूर्यकुमार यादव के बैचमेट और अमेरिकी दिग्गज का पोस्ट
आपका क्या ख्याल है?
सानिया मिर्जा और इरफान पठान जैसे खिलाड़ियों का हज और उमराह करना निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।
Dream11 Free and Paid Team – Join Telegram Channel Click