IND vs ENG, 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने अंतरराष्ट्रीय डेब्यू पर शानदार अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने कहा कि अपने देश के लिए टेस्ट खेलना उनके जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण है।
सरफराज खान रन आउट होकर पवेलियन लौटे :-
सरफराज खान ने पहली पारी में 66 गेंद में 62 रन बनाए। वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज खान ने अपने भाई मुशीर से बात की, जोकि इस वक्त मुंबई में हैं। सरफराज ने वीडियो कॉल पर मुशीर से अपनी बल्लेबाजी के बारे में भी पूछा। सरफराज का सपोर्ट करने के लिए उनकी पत्नी और पिता स्टेडियम पहुंचे थे।
BCCI ने शेयर किया इमोशनल कर देने वाला वीडियो :-
BCCI द्वारा शेयर वीडियो में सरफराज खान ने अपने भाई मुशीर खान से बातचीत में पूछा, ”भाई कैसा है, सही खेल रहा था ना? मुशीर ने कहा, ”अच्छा हूं भाई, एक नंबर भाई देखकर दिल खुश हो गया। इस पर सरफराज ने कहा, ”तू भी एक दिन यहां पर आएगा और खेलेगा।”
सरफराज ने आगे कहा, ”मुशीर, जब भी मुझे अपनी बल्लेबाजी में दिक्कत होती है तो मैं इसकी बैटिंग जरूर देखता हूं क्योंकि हम एक जैसा ही खेलते हैं। भाई से बातचीत कर अच्छा लगा। आधी फैमिली यहां है और आधी मुंबई में है। अच्छा सरप्राइज था और मेरे लिए ये काफी अच्छा दिन था।”
ये भी पढ़े :- भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका 47वां शतक
सरफराज खान ने भारतीय टीम में आने के लिए की है कड़ी मेहनत :-
बता दे सरफराज खान को लंबे समय के इंतजार के बाद भारतीय टीम में जगह मिली है। पहला दिन खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरफराज ने कहा, “यह वास्तव में अच्छा लगा। मैं मैदान पर आया और मुझे टेस्ट कैप दी गई। जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैं छह साल का था। मेरा सपना था कि मेरे पिता मुझे भारतीय टीम के लिए खेलते हुए देखे और अब, यह पूरा हो गया है।”
ये भी पढ़े :- इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का महारिकॉर्ड जिसमे टॉप 5 में एक भारतीय शामिल